लोकसभा चुनाव लड़ने के सवाल पर सिंधिया ने कही ये बड़ी बात, दावा किया- केंद्र में तीसरी बार बनेगी भाजपा सरकार

सिंधिया ने कहा कि आज पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत आर्थिक शक्ति के साथ साथ आध्यात्मिक शक्ति भी बनता जा रहा है और जब भारत की सांस्कृतिक शक्ति, आध्यात्मिक शक्ति और आर्थिक शक्ति एक साथ मिल जाएँगी तो फिर इस देश को कोई नहीं रोक पायेगा, सिंधिया ने कहा मोदी जी इसलिए कहते हैं यही समय है सही समय है।

Jyotiraditya Scindia Gwalior

Scindia statement on contesting Lok Sabha election : केंद्रीय नागरिक उड्डयन और इस्पात मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने आज ग्वालियर में कई कार्यक्रमों में हिस्सा लिया और फिर  दिल्ली रवाना गए, उन्होंने ग्वालियर में तैयार हो रहे आधुनिक अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट का निरीक्षण किया और दावा किया कि ये एयरपोर्ट इस क्षेत्र के लिए अगले 100 साल की जरुरत को पूरा करेगा, लोकसभा चुनाव ग्वालियर से लड़ने के सवाल को सिंधिया ने टाल दिया और कहा कि मेरी सोच विकास और प्रगति की है, सिंधिया ने कहा कि केंद्र में हम तीसरी बार सरकार बनायेंगे।

सिंधिया का दावा 500 प्रतिशत तीसरी बार केंद्र में भाजपा की सरकार बनेगी 

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया अपना पांच दिवसीय मध्य प्रदेश दौरा पूरा कर दिल्ली वापस लौट गए, इससे पहले उन्होंने आज ग्वालियर और मुरैना में कई कार्यक्रमों में हिस्सा लिया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक नेतृत्व में हो रही देश की प्रगति की बात की, एयरपोर्ट पर मीडिया से बात करते हुए सिंधिया ने कहा कि देश में 100 नहीं 500 प्रतिशत भाजपा तीसरी बार सरकार बनाएगी।

मोदी के नेतृत्व में अब भारत को कोई नहीं रोक पायेगा 

सिंधिया ने कहा कि आज पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत आर्थिक शक्ति के साथ साथ आध्यात्मिक शक्ति भी बनता जा रहा है और जब भारत की सांस्कृतिक शक्ति, आध्यात्मिक शक्ति और आर्थिक शक्ति एक साथ मिल जाएँगी तो फिर इस देश को कोई नहीं रोक पायेगा, सिंधिया ने कहा मोदी जी इसलिए कहते हैं यही समय है सही समय है।

लोकसभा चुनाव लड़ने के सवाल पर सिंधिया ने कही बड़ी बात  

लोकसभा चुनाव ग्वालियर से लड़ने के सवाल को सिंधिया ने टालते हुए कहा कि उनकी सोच विकास और प्रगति की है, मेरा रिश्ता ग्वालियर चम्बल संभाग से आत्मीय है इसलिए मैं यहाँ की प्रगति के बारे में ज्यादा सोचता हूँ, मैंने अपने पांच दिवसीय दौरे में भोपाल से लेकर ग्वालियर तक 18 विधानसभा कवर की है, मैं पूरे प्रदेश में कहाँ अपना योगदान दे सकता हूँ यही सोच रखता हूँ।

फरवरी के पहले सप्ताह में पूरा हो जायेगा ग्वालियर एयरपोर्ट 

ग्वालियर में बन रहे अत्याधुनिक एयरपोर्ट के बारे में जानकारी देते हुए सिंधिया ने कहा कि ये विमानतल हम सबका सपना था जो अब पूरा होने जा रहा है ये देश ही नहीं दुनिया के मानचित्र पर दिखाई देगा, मैंने निरीक्षण में आज कुछ और निर्देश दिए हैं , विमानतल 31  दिसंबर या फिर फरवरी के पहले सप्ताह में बनाकर तैयार हो जायेगा, हम कोशिश करेंगे कि पीएम मोदी इसका उद्घाटन करें।

1 फरवरी से ग्वालियर में शुरू होगी अकासा एयर की फ्लाईट 

सिंधिया ने कहा कि ग्वालियर का एयरपोर्ट  इतिहास, संस्कार , संस्कृति और आधुनिकता का संगम होगा और ये भारत के इतिहास में  सबसे तेज गति से बनने वाला एयरपोर्ट होगा, इसका शिलान्यास 16 अक्टूबर 2022  को गृह मंत्री अमित शाह ने किया था, अब जल्दी ही इसका उद्घाटन होगा , ये इतना विशाल है कि अगले 100 साल की इस क्षेत्र की जरुरत को पूरा करेगा। सिंधिया ने बताया कि पिछले दिनों हमने तीन फ्लाईट ग्वालियर को दी है अब 1 फरवरी को अकासा एयर की फ्लाईट अहमदाबाद से ग्वालियर एयरपोर्ट पर आएगी  उसके बाद ग्वालियर अहमदाबाद से सीधा जुड़ जायेगा, उन्होंने ग्वालियर चम्बल के लोगों से विमान सेवा का अधिक उपयोग करने की अपील की है ।

ग्वालियर से अतुल सक्सेना की रिपोर्ट


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ.... पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....

Other Latest News