घटिया निर्माण पर भड़के विधायक, ठेकेदार को लगाईं फटकार,काम रुकवाया

Avatar
Published on -
legislator-angry-on-bad-quality-construction

ग्वालियर । ग्वालियर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के विधायक प्रवीण पाठक छत्री मैदान में  स्मार्ट सिटी के अंतर्गत चल रहे निर्माण कार्य में प्रयोग हो रही घटिया निर्माण सामग्री को देख कर भड़क गए और उन्होंने ठेकेदार एवं मॉनिटरिंग एजेंसी पीडीएमसी के अधिकारी सहित स्मार्ट सिटी के इंजीनियरों को भी फटकार लगाई और कहा कि सामग्री की क्वालिटी में कोई कंप्रोमाइज नहीं किया जाएगा क्वालिटी बेहतर नहीं रख सकते तो तत्काल प्रभाव से काम बंद कर दिया जाए। 

विधायक श्री पाठक जब वहां पहुंचे तो वहां पर चंबल का रेत देखकर उन्होंने कहा कि जब चंबल का रेत पूरी तरह प्रतिबंधित है तो फिर यहां क्यों इस्तेमाल किया जा रहा है इस पर विधायक ने कलेक्टर भरत यादव से बात कर इस पर कार्रवाई करने के लिए कहा। इसके आलावा विधायक प्रवीण पाठक ने छत्री मैदान स्थित वर्षों से बंद पड़ी हुई जिम को भी चालू करने के निर्देश दिए उन्होंने बंद जिम को खुलवाया और  उसका  निरीक्षण किया एवं अधिकारियों से बात कर जिम तत्काल प्रभाव से चालू करने के निर्देश दिए विधायक ने जब जिम का निरीक्षण किया  तो उन्हें वहां बहुत से उपकरण जंग लगे मिले वहीँ बहुत से टूटे हुए। उन्होंने अधिकारियों से इन्हें सुधारवाकर जिम शुरू करने के निर्देश दिए।


About Author
Avatar

Mp Breaking News