ग्वालियर। जिला स्तरीय मीडिया सर्टिफिकेशन एण्ड मॉनीटरिंग कमेटी (एमसीएमसी) ने जिले के विभिन्न समाचार पत्रों में प्रकाशित 6 खबरों को पेड न्यूज के दायरे में लिया है। समिति के अध्यक्ष एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अशोक कुमार वर्मा ने संबंधित रिटर्निंग अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि जिन खबरों को पेड न्यूज के दायरे में लिया गया है, उनसे संबंधित प्रत्याशियों को कारण बताओ नोटिस जारी करें। प्रत्याशियों का जवाब संतोषजनक न होने पर पेड न्यूज का खर्चा उन प्रत्याशियों के चुनावी व्यय में जोड़ा जाए।
एमसीएमसी ने विधानसभा क्षेत्र-15 ग्वालियर के कांग्रेस उम्मीदवार प्रद्युम्न सिंह तोमर की विभिन्न अखबारों में प्रकाशित दो खबरों और विधानसभा क्षेत्र-17 ग्वालियर दक्षिण की निर्दलीय उम्मीदवार समीक्षा गुप्ता के पक्ष में विभिन्न अखबारों में प्रकाशित चार खबरों को पेड न्यूज के संदेह के दायरे में लिया है। एमसीएमसी समिति द्वारा पेड न्यूज के संदेह के दायरे में ली गईं खबरों के लिये जिन प्रत्याशियों को जिम्मेदार माना जा रहा है, उन सभी को संबंधित रिटर्निंग अधिकारी कारण बताओ नोटिस जारी करेंगे। एमसीएमसी की बैठक में समिति के सचिव एवं अपर संचालक जनसंपर्क जी एस मौर्य तथा सदस्यगण एच एस बघेल एवं डॉ. सत्यप्रकाश मौजूद थे।