चर्चा में कमलनाथ के यह मंत्री, समस्या सुनने पहुंच रहे जनता के द्वार

minister-pradyuman-singh-tomar-reaching-to-government-photos-viral-on-social-media

ग्वालियर। मुख्यमंत्री कमलनाथ ने अपने सभी मंत्रियों को जनता के बीच रहने के निर्देश दिए थे। कितनों पर इसका असर हुआ मीडिया रिपोर्ट्स से पता चलता है लेकिन कैबिनेट मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर इसका प्रमाण हैं। वे जब ग्वालियर होते हैं तब जनता के बीच होते हैं। पानी बिजली जैसी समस्या के चलते वे आधी रात को भी जनता के घर पहुँच जाते हैं। उनकी तारीफ वाली एक पोस्ट इस समय सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है ।

खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर सिंधिया गुट से आते हैं और जमीनी नेता हैं। उनकी लोकप्रियता धरना प्रदर्शन वाले मंत्री की ही रही है। प्रदेश में पिछले 15 साल के भाजपा शासनकाल में सैंकड़ो बार ऐसे मौके आये होंगे जब प्रद्युम्न सिंह धरने प्रदर्शन पर बैठे होंगे। वो चाहें सीवर समस्या हो, बिजली समस्या हो, पानी की समस्या हो, सड़क समस्या हो या अन्य कोई। प्रद्युम्न सिंह तोमर जब विधायक थे और जब नहीं भी थे लगातार जनता के बीच रहे। कई बार तो वो चेम्बर के गंदे पानी में बैठकर भी प्रदर्शन कर चुके हैं। कई बार हालात ये भी बने जब वे विधायक नहीं थे और जनता का हालचाल जानने निकले तो किसी ने समस्या बताई तो वहीँ तत्काल सड़क पर या पटिया पर ही धरने पर बैठ गए और तब तक नहीं उठे जबतक समस्या का हल नहीं हुआ। उनके धरने की आदत ऐसी थी कि भाजपा शासनकाल में उन्होंने एक बार तो अपने विधानसभा क्षेत्र ग्वालियर विधानसभा की पानी बिजली की समस्या के लिए नगरनिगम मुख्यालय में ही डेरा डाल दिया था। लोग इसलिए उन्हें धरना प्रदर्शन वाले नेताजी भी कहने लगे थे। हालांकि विपक्ष इसे उनकी नौटंकी कहता था।


About Author
Avatar

Mp Breaking News