स्कूली बच्चों की सुरक्षा को लेकर राज्य सरकार गंभीर, जारी किये दिशा निर्देश

ग्वालियर, अतुल सक्सेना। राज्य सरकार (MP Government) के निर्देश पर परिवहन विभाग (MP Transport Department) ने एक बार फिर स्कूल बसों पर नजर रखना शुरू कर दी है। परिवहन विभाग ने प्रदेश के सभी क्षेत्रीय परिवहन अधिकारियों (RTO MP) को निर्देश दिए हैं कि वे स्कूल के ट्रांसपोर्ट मैनेजरों के साथ बैठकर सुप्रीम कोर्ट की गाइड लाइन के सभी 15 बिंदु बताएं और ये सुनिश्चित करें कि बसों में बैठने वाले बच्चे पूरी तरह सुरक्षित रहें।

मप्र परिवहन विभाग (MP Transport Department) के अपर आयुक्त अरविंद सक्सेना (Additional Transport Commissioner Arvind Saxena) ने कहा कि राज्य सरकार स्कूली बच्चों की सुरक्षा को लेकर बहुत गंभीर हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chauhan) और विभागीय मंत्री गोविंद सिंह राजपूत (Transport Minister Govind Singh Rajput) के स्पष्ट निर्देश हैं कि स्कूली बच्चों की सुरक्षा को लेकर कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ.... पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....