ग्वालियर, अतुल सक्सेना। राष्ट्रीय बागवानी बोर्ड, कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय भारत सरकार के ग्वालियर केंद्र के उदघाटन के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान मंच से गिरे ऊर्जा की सभी रिपोर्ट नॉर्मल आई हैं। उन्हें कोई गंभीर चोट नहीं आई है।
मंच से गिरे मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, ले जाया गया अस्पताल, Video Viral
ऊर्जा मंत्री के ग्वालियर कार्यालय से जारी सूचना के मुताबिक ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर संतुलन बिगड़ जाने के कारण मंच से नीचे गिर पड़े थे। घटना के बाद उन्हें तत्काल निजी चिकित्सालय ले जाया गया जहाँ डॉक्टर्स ने उनके स्वास्थ्य का परीक्षण किया जिसमें ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर की सभी मेडिकल रिपोर्ट नॉर्मल आई है और ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर पूर्णतः स्वस्थ हैं।
गौरतलब है कि गुरुवार को ग्वालियर में केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर की मौजूदगी में बागवानी बोर्ड के कार्यालय का उद्घाटन था। कार्यक्रम के लिए करीब 10 फीट ऊँचा मंच बनाया गया था जिसपर केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के अलावा प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री भारत सिंह कुशवाह, सांसद विवेक शेजवलकर सहित कई लोग बैठे थे। तभी अचानक ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर का संतुलन बिगड़ गया और वे मंच से नीचे गिर पड़े। करीब 10 फीट ऊँचाई से जमीन पर गिरने के बाद ऊर्जा मंत्री कुछ देर वहीं बैठे रहे , आसपास मौजूद लोगों ने सहारा देकर उन्हें उठाया, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने खुद ऊर्जा मंत्री की मदद की और फिर उन्हें इलाज के लिए निजी अस्पताल ले जाया गया जहाँ उनकी सभी रिपोर्ट सामान्य आई हैं।