ध्वनि प्रदूषण कम करने देश के 46 शहरों में बनेगा एक्शन प्लान, एमपी के ये शहर भी शामिल

noise-pollution-reduce-plan-will-be-prepare-

ग्वालियर। पर्यावरण और मनुष्य की सेहत पर बुरा प्रभाव डालने वाले प्रदूषणों में से एक ध्वनि प्रदूषण को कम करने के लिए देश के 46 शहरों में एक्शन प्लान तैयार किया जाएगा । इसी साल मार्च में NGT ने एक याचिका पर सुनवाई करते हुए एक्शन प्लान तैयार करने के निर्देश दिए थे।

ग्वालियर सहित मध्यप्रदेश और देश के कई बड़े शहरों में बढ़ता ध्वनि प्रदूषण चिंता का विषय बनता जा रहा है। ग्वालियर की ही बात करें तो जिला न्यायालय, जिला चिकित्सालय, जयारोग्य चिकित्सालय जैसे घोषित सायलेंस जोन में भी मानकों से अधिक ध्वनि प्रदूषण है। लगभग ऐसे ही हालात देश प्रदेश के दूसरे शहरों का भी है। दरअसल एयर ( प्रिवेंशन एंड कंट्रोल ऑफ पोल्यूशन) एक्ट 1981 के सेक्शन 2-A में ध्वनि को वायु प्रदूषक तत्व माना गया है ऐसे में नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल का प्रयास है कि शहरों में तेजी से बढ़ रहे ध्वनि प्रदूषण को रोका जाये जो  अप्रत्यक्ष रूप से वायु प्रदूषण के स्तर को भी नियंत्रित रखेगा। 


About Author
Avatar

Mp Breaking News