ग्वालियर। जीवाजी विश्व विद्यालय के खेल मैदान और संपत्ति को नुकसान पहुंचाने वाले लोगों पर FIR नहीं होने के चलते NSUI ने आज शुक्रवार को जीवाजी विद्यालय पर तालाबंदी कर दी। गौरतलब है कि बुधवार को जीवाजी विश्व विद्यालय में पंजाबी सिंगर गुरु रंधावा का कार्यक्रम आयोजित किया गया था जिसमें अव्यवस्थाओं के चलते हंगामा हो गया था। क्षमता से अधिक भीड़ हो जाने के कारण आयोजकों द्वारा बुलाये गए निजी बाउंसर्स ने लोगों के साथ अभद्रता की , श्रोता जब आक्रोशित हो गए तो पुलिस ने ऊपर लाठी चार्ज कर दिया जिससे भगदड़ मच गई थी। कार्यक्रम सुनने आईं लड़कियों के साथ भी अभद्र व्यवहार किया गया। उसके बाद कल गुरूवार को NSUI ने जीवाजी विश्व विद्यालय पर प्रदर्शन कर कार्यक्रम आयोजकों पर FIR की मांग की थी।
शुक्रवार को जब NSUI महासचिव सचिन द्विवेदी मालूम चला कि विश्व विद्यालय ने आयोजकों के खिलाफ कोई एक्शन नहीं लिया तो वे कार्यकर्ताओं को लेकर विश्व विद्यालय पहुँच गए और वहां प्रदर्शन करते हुए तालाबंदी कर दी। और कुलपति संगीता शुक्ला के इस्तीफे की मांग करने लगे। गौरतलब है कि बुधवार की रात जीवाजी विश्व विद्यालय के खेल मैदान पर स्पोर्ट्स एसोसिएशन ऑफ मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स के बैनर तले आयोजित अमेच्योर फाइट चैम्पियंस लीग के तहत पंजाबी रॉक स्टार गुरु रंधावा का कार्यक्रम हुआ था जिसमें हंगाम होने के चलते विश्व विद्यालय की संपत्ति को भारी नुकसान हुआ था। यहाँ बताना जरुरी है कि कार्यक्रम आयोजक देवेंद्र प्रताप सिंह तोमर केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के पुत्र हैं और शायद इसी वजह से विश्व विद्यालय प्रबंधन उनके खिलाफ कार्रवाई करने से बच रहा है।