अटल जी के जन्मदिन पर केंद्रीय मंत्री तोमर ने दिए “वार्ड रत्न-ज्येष्ठा श्रेष्ठ नागरिक सम्मान”

ग्वालियर । शहर में आयोजित एक समारोह में केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने आज  पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म दिन पर “वार्ड रत्न-ज्येष्ठा श्रेष्ठ नागरिक सम्मान” समारोह में वार्ड 32 के वरिष्ठ नागरिकों को सम्मानित किया। इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री ने वार्ड में हुए विकास कार्यों पर आधारित “विकास की डगर पुस्तक” का भी विमोचन किया।

नगर निगम के बाल भवन में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ केंद्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने दीप प्रज्वलित कर दिया। इस दौरान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि हमारे पूर्वजों ने काफी कठिनाइयों और त्याग के साथ देश को आजादी दिलाई और आज हम लोकतंत्र को जिस रूप में देख रहे हैं वह हमारे पूर्वजों की शहादत का ही परिणाम है। उन्होंने कहा यह दुर्भाग्य है कि जिन लोगों ने देश को आजाद कराने में अपना योगदान दिया उन्हें कुछ लोग मानने को तैयार नहीं हैं । उन्होंने कहा या तो वे उनके योगदान को जानते नहीं हैं और अगर जानते हैं तो उसे मानते नहीं हैं । केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि यह संकट का समय है और देश को आजाद कराने वालों की योगदान को लेकर लोगों में भ्रम फैलाया जा रहा है , यह देश के चरित्र , देश की दिशा,  देश के सम्मान के लिए अच्छी बात नहीं है। कार्यक्रम में सांसद विवेक नारायण शेजवलकर,वरिष्ठ भाजपा नेता अभय चौधरी, राकेश जादौन,क्षेत्रीय पार्षद वार्ड 32 श्रीमती अनीता राजेन्द्र शर्मा सहित बड़ी संख्या में वार्ड के बुजुर्ग वार और आमजन मौजूद थे।


About Author
Avatar

Mp Breaking News