Case of carrying a patient on a sheet stretcher in Gwalior : चादर के स्ट्रेचर पर मरीज को ले जाते हुए वीडियो वायरल होने के बाद ग्वालियर जयारोग्य अस्पताल समूह प्रबंधन हरकत में आ गया है, जयारोग्य अस्पताल समूह के अधीक्षक डॉ आर के एस धाकड़ ने अधीनस्थों के साथ 1000 बिस्तर के अस्पताल का निरीक्षण किया, उन्होंने मरीजों से भी बात की, मीडिया से बात करते हुए डॉ धाकड़ ने कहा कि अपने स्तर पर जांच कर रहा हूँ और जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
![चादर के स्ट्रेचर पर मरीज : वीडियो वायरल होने के बाद अस्पताल अधीक्षक पहुंचे 1000 बिस्तर के अस्पताल, बोले - दोषी को मिलेगी सजा](https://mpbreakingnews.in/wp-content/uploads/2023/03/mpbreaking40091857.jpg)
ग्वालियर में पिछले दिनों तैयार हुए 1000 बिस्तर के अस्पताल में स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर बड़े बड़े दावे किये गए लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो ने अस्पताल की व्यवस्थाओं की पोल खोल दी है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया, ये वीडियो शुक्रवार का बताया जा रहा है जिसमें एक महिला एक बुजुर्ग मरीज को चादर पर बने स्ट्रेचर पर खींचते हुए ले जाती दिखाई दे रही है। बुजुर्ग पेशेंट का नाम श्रीकृष्ण ओझा है वे भिंड के रहने वाले हैं लेकिन फ़िलहाल ग्वालियर में सूबे की गोठ में रहते हैं।
श्रीकृष्ण ओझा के पैर में फ्रेक्चर है, उनका ऑपरेशन होना है, उनको दिखाने के लिए उनकी बहू अति आधुनिक स्वास्थ्य सुविधाओं के साथ लैस 1000 बिस्तर वाले अस्पताल में आई थी। डॉक्टर ने मरीज को पत्थर वाली बिल्डिंग यानि जयारोग्य अस्पताल ले जाने के लिए कहा, लेकिन जब बहू ससुर को पत्थर वाली बिल्डिंग वाले अस्पताल में ले जाने लगी तो अस्पताल में मरीज को ले जाने के लिए स्ट्रेचर ही नहीं मिला। ससुर की तकलीफ से परेशान बहू ने उनके पास मौजूद एक सफ़ेद चादर का स्ट्रेचर बनाया, उस पर ससुर श्रीकृष्ण ओझा को बैठाया और घसीटते हुए 1000 बिस्तर के अस्पताल के बाहर की तरफ ले जाने लगी, तभी किसी ने ये वीडियो बना लिया जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और सरकारी दावों की पोल खोल रहा है।
अस्पताल में मरीज को चादर के स्ट्रेचर पर ले जाने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही ये जयारोग्य अस्पताल समूह के अधीक्षक डॉ आरकेएस धाकड़ के पास भी पहुंचा, उन्होंने इसकी गंभीरता को समझते हुए 1000 बिस्तर के अस्पताल का आज शनिवार को निरीक्षण किया, उन्होंने अस्पताल के अलग अलग विभागों में भर्ती मरीजों से बात की उनका हालचाल पूछा।
मीडिया से बात करते हुए अधीक्षक डॉ आरकेएस धाकड़ ने कहा कि ये वैसे रुटीन प्रोसेस है , ये मेरा विभाग भी है, मैंने अपनी पूरी यूनिट का राउंड लिया मरीजों से बात की और अधीनस्थों को दिशा निर्देश दिए हैं, चादर के स्ट्रेचर पर मरीज का वीडियो वायरल के सवाल पर उन्होंने कहा कि हमने मरीज और उनके परिजनों से भी बात की तो उन्होंने कहा कि हमें वहां स्ट्रेचर दिखा नहीं, हम जल्दी में थे तो किसी से स्ट्रेचर के लिए पूछताछ भी नहीं की, लेकिन मैं इस पूरे मामले की जांच करूँगा और जो भी दोषी होगा उसे सजा जरुर मिलेगी ।