पीएम मोदी के भाषण का हवाला देकर प्रदर्शन करने आये युवाओं को पुलिस ने किया गिरफ्तार

ग्वालियर। CAA और NRC को  लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का विरोध करने फूलबाग पहुंचे कुछ युवाओं को पुलिस ने जबरन गिरफ्तार कर लिए। युवाओं का कहना था कि पीएम मोदी ने कहा है कि मेरा विरोध करना है तो “मेरा पुतला जलाओ,उसे जूते मारो” । हम वही करने आये थे लेकिन पुलिस ने जबरन पकड़ लिया। 

शहर के फूलबाग चौराहे पर प्रदर्शन करने पहुंचे चार युवाओं को पुलिस ने बलपूर्वक गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। प्रदर्शन करने वाले एडवोकेट विश्वजीत रतौनिया ने एक दिन पहले ही सोशल मीडिया पर अपील की थी कि भारत के प्रधानमंत्री ने हाल ही में भाषण दिया था कि अगर मैं गलत हूं तो मेरा विरोध करो, लेकिन देश की संपत्ति को नुकसान ना पहुंचाओ। उसी का अनुसरण करते हुए NRC और CAA के विरोध में आज शाम कुछ युवक फूलबाग पर प्रधानमंत्री का विरोध करने पहुंचे। तभी मौके पर मौजूद पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार कर लिया। प्रदर्शनकारियों का कहना था कि जो मोदी जी ने अपने भाषण में कहा हम उसी का अनुसरण करने आए थे लेकिन पुलिस ने हमें गिरफ्तार कर लिया। वहीं पुलिस का कहना था कि शहर में माहौल खराब ना हो इसलिए प्रदर्शनकारियों को समझाइश दी गई। लेकिन उन्होंने प्रदर्शन करने की कोशिश की इसलिए उन्हें गिरफ्तार किया गया है। गौरतलब है कि रामलीला मैदान दिल्ली में पिछले दिनों एक सभा के दौरान पीएम मोदी ने NRC और CAA का विरोध करने वालों पर निशाना साधते हुए कहा था कि मुझसे नफरत है तो मेरा विरोध करो, मुझे गाली दो, मेरा पुतला जलाओ, उसे जूते मारो लेकिन किसी गरीब का झोपड़ा किसी गरीब का ऑटो नहीं जलाओ। अब इसी को आधार बनाकर कुछ लोग विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।


About Author
Avatar

Mp Breaking News