ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर शहर के मोहना में एक सेक्स रैकेट का पर्दाफाश किया है। सड़क किनारे चल रहे एक ढाबे में पिता, पुत्र मिलकर देह व्यापार करवाते थे। यहां रात के समय आस पास की युवतियों को लाकर उनसे देह व्यापार करवाया जाता था। इस मामले का खुलासा पुलिस ने मोहना में देह व्यापार के गिरोह को दबोच कर किया है। पुलिस ने गिरोह में शामिल 7 पुरुष व 4 महिलाएं गिरफ्तार की हैं। पुलिस गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ कर रही है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि हाईवे नं 3 एबी रोड मोहना गांव के पास जिस्मफरोशी का गोरखधंधा चल रहा है। इस जानकारी पर पुलिस ने तस्दीक की और मौके पर जाकर दबिश दी।

छापामार कार्रवाई में एबी रोड मोहना स्थित तीन ढाबों से ढाबा संचालक सहित 7 लोगों को गिरफ्तार किया। पूछताछ में उन्होने अपने नाम अरूण पुत्र मक्खनलाल शर्मा, भगवान सिंह पुत्र प्रहलाद कुशवाह, दीपक मुदगल पुत्र संतोष मुदगल निवासी मोहना, सोनू गुर्जर पुत्र बीरबल गुर्जर, बलवीर गुर्जर पुत्र काशीराम गुर्जर निवासी ग्राम चैकुटी थाना नूराबाद, मुरैना, अवधेश पुत्र कैलाश शर्मा निवासी गसवानी थाना गसवानी श्योपुर, शेरा पुत्र साहब सिंह यादव निवासी हीरापुर, श्योपुर बताया। दबिश के दौरान मौके से पुलिस को देह व्यापार मे संलिप्त 4 महिलाएं भी मिली।