गरीब किसान ने SP से रोते हुए लगाई गुहार, IPS बेटे के पिता दे रहे एनकाउंटर की धमकी, ये है पूरा मामला

ग्वालियर, अतुल सक्सेना। ग्वालियर पुलिस अधीक्षक (gwalior SP) के पास पहुंचा एक छोटा किसान (farmers) फूट फूट कर रोते हुए उसको प्रताड़ित किये जाने की दास्तां सुना रहा था। उसकी कांपती आवाज उसके भय को साफ बता रही थी। पुलिस अधीक्षक को दी शिकायत में किसान ने कहा कि उसकी जमीन पर IPS के बेटे के पिता की नजर है और वो उसे एनकाउंटर (encounter) की धमकी दे रहे हैं।

ग्वालियर जिले के पनिहार थाना क्षेत्र में रहने वाला रामकुमार शर्मा (rajkumar sharma) एक छोटा किसान है उसके पास तीन बीघा जमीन है। वो खेती किसानी और मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करता हैं। एसपी ऑफिस (SP Office) की जन सुनवाई में पहुंचे गरीब किसान रामकुमार फूट फूट कर रो रहे थे। SP को दिये शिकायती आवेदन में रामकुमार ने बताया कि उसकी जमीन के लगी हुई राजेंद्र तिवारी (rajendra Tiwari) की डेढ़ बीघा जमीन है और वे उसकी तीन बीघा जमीन को हड़पना चाहते हैं।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi