31 को पीएम मोदी से सवाल-जवाब करेगा ग्वालियर, संपर्क में जुटी भाजपा

Published on -

ग्वालियर । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के पांच साल के कार्यकाल में ये पहला अवसर होगा जब वे ग्वालियर के लोगों से सीधे रूबरू होंगे। यानि 31 मार्च को ग्वालियर पीएम मोदी से सीधे सवाल जवाब कर सकेगा।ग्वालियर व्यापार मेले के एक्सपोर्ट फेसिलिटेशन सेंटर में प्रधानमंत्री के कार्यक्रम की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। 

राष्ट्रवाद और विकास जैसे समसामयिक मुद्दों सहित वर्तमान राजनीतिक परिदृश्य पर ग्वालियर के लोग यहाँ से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से 31 मार्च को सीधा संवाद करेंगे। खास बात ये है कि पीएम मोदी अब तक कई बार समाज के विभिन्न वर्ग के लोगों से सीधे संपर्क साध चुके हैं लेकिन इसमें ग्वालियर की भागीदारी पहली बार हो रही है। इस कार्यक्रम में भागीदारी के लिए भारतीय जनता पार्टी शिक्षा जगत के लोगों से संपर्क साधने में जुट गई है। जानकारी के अनुसार इस बार पीएम मोदी निजी क्षेत्र के शिक्षण संस्थानों से जुड़े शिक्षकों से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये बात करने वाले हैं ।


About Author

Mp Breaking News

Other Latest News