Gwalior News : ग्वालियर में कल सोमवार हो दिन दहाड़े हुई प्रॉपर्टी डीलर की हत्या के चार आरोपियों पर पुलिस ने 10 -10 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है, पुलिस की पांच टीमें आरोपियों की तलाश में ग्वालियर सहित पड़ोसी जिले में उनके ठिकानों पर दबिश दे रही है, एसपी ने उम्मीद जताई है कि आरोपी जल्दी ही गिरफ्त में होंगे।
ग्वालियर के महाराजपुरा थाना क्षेत्र के शताब्दीपुरम A ब्लाक में कल सोमवार शाम को प्रॉपर्टी डीलर सुनील गुर्जर की हत्या कर फरार हुए आरोपी अभी भी पुलिस की पकड़ से दूर हैं, घटना के बाद आरोपी अपने घर पर ताला डालकर फरार हो गए थे, पुलिस ने चार नामजद आरोपियों के खिलाफ हत्या का प्रकरण दर्ज किया है, घटना की गंभीरता को देखते हुये एसपी ने चार आरोपियों पुष्पेन्द्र भदौरिया, देवेन्द्र भदौरिया, राहुल भदौरिया और भोलू भदौरिया पर 10 -10 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है।
ग्वालियर पुलिस की पांच टीमें आरोपियों की तलाश में
घटना के बाद से आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस को खबर मिली थी कि आरोपीगण भिंड की तरफ भागे हैं उसके बाद से पुलिस की पांच अलग अलग टीमें ग्वालियर से भिंड की तरफ जाने वाले सभी रास्तों से निकलकर आरोपियों के संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही हैं, एसपी धर्मवीर सिंह ने एमपी ब्रेकिंग न्यूज़ से बात करते हुए कहा कि हमरी टीमें आरोपियों की तलाश में लगी हैं जल्दी ही हम उन्हें गिरफ्तार कर लेंगे।
बकाया पैसा मांगने पार्टनर्स के पास पहुंचा था
गौरतलब है कि सोमवार की शाम सुनील गुर्जर की उस समय गोली मारकर हत्या कर दी गई थी जब वो सिंह फाइनेंस कंपनी के पार्टनरों से अपना बकाया पैसा मांगने उनके ऑफिस पर शताब्दीपुरम आया था, यहाँ इन लोगों के बीच कुछ विवाद हुआ और फिर आरोपियों ने गोलियां चला दिन जिससे सुनील गुर्जर की मौके पर ही मौत हो गई।
सुनील गुर्जर किसान था, प्रॉपर्टी डीलिंग भी करता था
सुनील गुर्जर किसान था लेकिन पार्ट टाइम प्रॉपर्टी का काम भी करता था, परिजनों ने बताया कि सिंह फाइनेंस कंपनी के पुष्पेन्द्र सिंह भदौरिया और अन्य पार्टनरों के साथ मिलकर सुनील भी प्रॉपर्टी खरीदता बेचता था, उसका कुछ पैसा कंपनी पर बकाया था जो बार बार मांगने पर ये लोग नहीं दे रहे थे, घटना के बाद पुलिस की फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची, एसपी धर्मवीर भी घटना स्थल पर पहुंचे थे, घटना के बाद से ही महाराजपुरा गांव में तनाव है, पुलिस निगरानी बनाये हुए है।