भोपाल/डबरा। मध्य प्रदेश में कमलनाथ सरकार एंटी माफिया अभियान चला रही है। जिसके तहत हर क्षेत्र के माफियाओं पर कार्रवाई की जा रही है। लेकिन फिर भी रेत माफिया प्रशासन की कार्रवाई से बचे हुए हैं। डबरा के अजयगढ़ ग्राम पंचायत में ऐसा ही मामला सामने आया है। जहां ग्राम पंचायत को रेत उत्खनन की अनुमति मिली थी लेकिन रेत का अवैध खनन माफिया कर रहे हैं। इस संबंध में ग्राम सचिव ने ग्वालियर कलेक्टर से शिकायक की है।
पत्र के मुताबिक, ग्राम गजापुर की रेत खदान की पहली बार संचालन की अनुमति खनिज विभाग ने ग्राम पंचायत अजयगढ़ को दी थी। लेकिन ग्राम सभा को रेत खदान संचालन के किसी प्कार से कोई दस्तावेज़ व जिस पोर्टल से रॉयल्टी काटी जाती है उसके आईडी पासवर्ड प्रदान नहीं किए गए। वर्तमान में रेत खदान का संचालन अवैध तरह से माफियाओं द्वारा किया जा रहा है। अवैध तरह से माफियाओं ने रॉयल्टी काटना वाली आईडी और पासवर्ड हासिल कर रेत खनन किया जा रहा है। जिसकी जांच किए जाना चाहिए।