ग्वालियर। सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के भोपाल सीट पर जीत के दावे पर पलटवार करते हुए कहा है कि प्रजातंत्र में हार जीत जनता के हाथ में होती है। भोपाल क्या कांग्रेस पूरे प्रदेश की सीट जीतेगी कांग्रेस।
सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया आज ग्वालियर पहुंचे। कांग्रेस नेताओं ने उनका स्वागत किया। इसी बीच चुनिन्दा पत्रकारों से बात करते हुए सिंधिया ने पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के भोपाल लोकसभा सीट से जुड़े बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि प्रजातंत्र में जीत हार जनता के हाथों में होती है । उन्होंने दावा किया कि भोपाल में क्या पूरे प्रदेश में सभी सीटों पर कांग्रेस जीतेगी और भाजपा की बुरी हालत होगी।
गौरतलब है कि 31 मार्च को ग्वालियर पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दावा किया था कि भोपाल सीट से भाजपा का कोई भी कार्यकर्ता दिग्विजय सिंह को हरा सकता है।