“जनसेवक” को सिंधिया समर्थकों ने बनाया अभियान, ट्विटर और फेसबुक पर बदला स्टेटस

ग्वालियर। कांग्रेस महासचिव ज्योतिरादित्य सिंधिया द्वारा अपने ट्विट्टर पर स्टेटस(bio) बदलने के बाद से मध्यप्रदेश की राजनीति में एक दम से गर्माहट आ गई है । मीडिया की ख़बरें में तो यहाँ तक कयास लगा लिए गए कि सिंधिया ने कांग्रेस पार्टी  छोड़ दी, कांग्रेस से सिंधिया ने खुद को अलग कर लिया आदि आदि। वहीं विपक्ष भी इसपर चुटकी ले रहा है इस सबके बीच ग्वालियर चम्बल संभाग के सिंधिया समर्थक नेताओं और कार्यकर्ताओं ने “जनसेवक”  को अभियान बना लिया है। शहर जिला कांग्रेस कमेटी ग्वालियर के प्रवक्ता व सोशल मीडिया पर पार्टी के चर्चित चेहरे, कट्टर सिंधिया समर्थक नेता दिनेश शर्मा ने अपने फेसबुक और ट्विटर पर अपना पद जिला प्रवक्ता हटाकर खुद को जनसेवक लिख लिया है। इसके बाद लगातार ग्वालियर चम्बल अंचल से जुड़े सिंधिया समर्थक सोशल मीडिया पर अपना स्टेटस(bio) बदल रहे है। अब तक ये संख्या तीन अंकों को पार कर चुकी है। गौरतलब है कि कांग्रेस महासचिव ज्योतिरादित्य सिंधिया ने लोकसभा चुनावों की हार के बाद अपने ट्विटर हेंडिल पर अपना स्टेटस(बायो) पूर्व सांसद गुना शिवपुरी और पूर्व केन्द्रीय मंत्री लिखा था जिसे उन्होंने अब बदलकर उसकी जगह “पब्लिक सर्वेंट एंड क्रिकेट  इन्थुजियास्ट” लिख दिया है। हालांकि उनका ये बदलाव मीडिया के माध्यम से जैसे ही बाहर आया और चर्चा का बाजार गर्म हुआ तो उन्होंने खुद मीडिया से कहा कि जनता ने ही कहा है कि उनका स्टेटस(bio) बहुत लम्बा है इसे छोटा कर दीजिये। इसलिए एक लाइन का कर दिया। हालांकि सिंधिया की ये सफाई किसी के गले नहीं उतर रही। बहरहाल अब देखना ये है कि ये बदलाव क्या रंग लाता है।

"जनसेवक" को सिंधिया समर्थकों ने बनाया अभियान, ट्विटर और फेसबुक पर बदला स्टेटस


About Author
Avatar

Mp Breaking News