Jyotiraditya Scindia: सिंधिया के निर्वाचन को HC में चुनौती, इस दिग्गज की याचिका पर मिला नोटिस

ज्योतिरादित्य सिंधिया

ग्वालियर, अतुल सक्सेना। कांग्रेस (Congress) छोड़कर भाजपा (BJP) में गए ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) की मुश्किलें कम नहीं हो रहीं हैं। पार्टी छोड़ने के बाद से कांग्रेस नेता लगातार उनपर हमलावर हैं। अब पार्टी के वरिष्ठ नेता, लहार विधायक एवं पूर्व मंत्री डॉ गोविंद सिंह (Former Minister Dr. Govind Singh) ने सिंधिया के राज्यसभा निर्वाचन (Rajya Sabha Election) को चुनौती दी है। डॉ सिंह ने हाईकोर्ट (Highcourt) में निर्वाचन रद्द करने के लिए एक याचिका लगाई है। जिस पर हाईकोर्ट ने सिंधिया को नोटिस जारी किया है।

कांग्रेस छोड़कर भारतीय जनता पार्टी जॉइन करने वाले और फिर राज्य सभा पहुँचने वाले सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया के निर्वाचन को हाईकोर्ट में चुनौती दी गई है। कांग्रेस के पूर्व मंत्री एवं लहार विधायक डॉ गोविंद सिंह ने मप्र हाईकोर्ट की ग्वालियर खंडपीठ में ज्योतिरादित्य सिंधिया के खिलाफ याचिका दायर की है जिसमें सिंधिया पर राज्य सभा के नामांकन पत्र में निर्वाचन से पहले दिये शपथपत्र में आपराधिक जानकारी छिपाने का आरोप लगाते हुए उनका निर्वाचन रद्द करने की मांग की गई है। इस मामले में अब सिंधिया की परेशानी बढ़ गई है। हाईकोर्ट ने उन्‍हें नोटिस जारी कर चार सप्ताह में जवाब मांगा है।


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)