सीवर-पानी की खुदाई कहीं बिगड़ ना दे एयरबेस का नेटवर्क सिस्टम, BSNL ने लिखा पत्र 

Published on -

ग्वालियर।  शहर में इन दिनों अमृत योजना के तहत सीवर और पानी की पाइप लाइन बिछाने के लिए खुदाई का काम चल रहा है।  लेकिन अब इस काम को लेकर BSNL परेशान है।  उसे अंदेशा है कि खुदाई में उसकी केबल कट गई तो महाराजपुरा एयरबेस का नेटवर्क सिस्टम गड़बड़ा ना जाये।  इसलिए उसने वर्तमान हालात को देखते हुए काम रुकवाने के लिए कलेक्टर को पत्र लिखा है। 

अमृत योजना के तहत सचिन तेंदुलकर मार्ग और  महाराजपुरा एयरफोर्स स्टेशन के पास जेसीबी मशीनें खुदाई कर रहीं हैं।  जिसके चलते खुदाई करने वाले स्थान के आसपास बिछी BSNL  की ऑब्टिकल फायबर काटने का खतरा बढ़ गया है, हालाँकि पहले भी कई बार BSNL की लाइन कट चुकीं हैं जिन्हें सुधारा भी गया लेकिन इस समय हालात संवेदनशील हैं।  सचिन तेंदुलकर मार्ग से महाराजपुरा एयरफोर्स स्टेशन तक  ऑप्टिकल फाइबर केबल बिछी है जो एयरबेस को इंटरनेट और टेलीफोन,मोबाइल नेटवर्क उपलब्ध कराती है।  भारत पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव और महाराजपुरा एयरबेस अलर्ट मोड पर होने के कारण BSNL  के अधिकारी  दोनों स्थानों पर चल रही खुदाई रुकवाना चाहते हैं।  ये अधिकारी सचिन तेंदुलकर मार्ग पर काम रुकवाने पहुंचे तो ठेकेदार ने काम रोकने से इंकार कर दिया।  इसके बाद BSNL के अधिकारियों ने कलेक्टर भरत  पात्र लिखा की  एयरफोर्स स्टेशन अलर्ट मोड पर है और खुदाई के  ऑप्टिकल फायबर केबल काट गई तो बड़ा फेलुअर संभव इसलिए खुदाई  को तत्काल रुकवाया जाये। पत्र मिलने के बाद कलेक्टर भरत यादव ने नगर निगम के अधिकारियों को  निर्देश दिए कि विकास कार्यों के कारण BSNL  लाइनों को कोई नुकसान नहीं पहुंचना चाहिए इसलिए वे खुद खड़े होकर खुदाई को देखें ,  ठेकेदार खुदाई नहीं करवाएगा।  


About Author

Mp Breaking News

Other Latest News