पीपल के पेड़ में दिखी गणेश की आकृति, वकीलों ने माना ईश्वर का आशीर्वाद, रोज झुकाते हैं सिर

गणेश

ग्वालियर, अतुल सक्सेना। आस्था का कोई रूप नहीं होता , कोई रंग नहीं होता। ये तो एक भाव है जो अंतर्मन से प्रकट होता है। ऐसा ही भाव ग्वालियर जिला न्यायालय में मौजूद प्राचीन पीपल के पेड़ में दिखाई दिया और वकीलों ने उसकी पूजा शुरू कर दी। दरअसल पीपल के पेड़ में भगवान गणेश  (Lord Ganesha) की आकृति उभर आई थी।

Coronavirus : यहां फिर से लग सकता है लॉकडाउन, मुख्यमंत्री ने दी सख्त चेतावनी

ग्वालियर जिला न्यायालय (Gwalior District Court) में पंचमुखी महादेव मंदिर के पास एक पुराना पीपल का पेड़ है। । न्यायालय में आने वाले वकील और पक्षकार रोज मंदिर के दर्शन करते हैं। दो साल पहले कुछ वकीलों की नजर अचानक पीपल के पेड़ पर पड़ी तो उन्हें सूंड का आकार दिखाई दिया फिर अगले दिन सूंड के पास कान के आकार दिखाई दिये। पीपल के पेड़ में सूंड और कान देखकर वकीलों ने कहा कि भगवान गणेश ने हमें स्वयं दर्शन दिये है। उसके बाद इन लोगों ने मिलकर इसका श्रृंगार कराया और पूजन किया।


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)