हार के बाद मंत्री को आई विकास कार्यों की याद, अधिकारियों को दिए ये निर्देश

These-instructions-were-given-to-the-officers-of-Food-Civil-Supplies-and-Consumer-Protection-Minister-Tomar

ग्वालियर । शहर के बहोड़ापुर, हजीरा, कोटेश्वर तथा ग्वालियर चौराहों का सौंदर्यीरण  किया जायेगा। इन चौराहों पर आधुनिक लाईट, पार्किंग तथा यातायात प्रबंधन के सभी उपाय किए जायेंगे। चौराहों पर लगने वाले ठेलों को व्यवस्थित हॉकर्स जोन में शिफ्ट किया जायेगा। यह निर्देश प्रदेश के खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने दिए है। 

           दरअसल, चुनाव में मिली करारी हार के बाद मुख्यमंत्री के निर्देश पर सभी मंत्रियों और विधायक ने अधूरे कामों को पूरा करना शुरु कर दिया है। इसी के चलते खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री एवं ग्वालियर विधानसभा क्षेत्र के विधायक प्रद्युम्न सिंह तोमर गुरूवार की शाम से रात तक कलेक्टर अनुराग चौधरी, पुलिस अधीक्षक  नवनीत भसीन, नगर निगम आयुक्त संदीप माकिन और जनप्रतिनिधियों के साथ भ्रमण पर निकले और चौराहों को व्यवस्थित करने के निर्देश दिए हैं। श्री तोमर ने कहा है कि चौराहों और आस-पास की सड़कों पर यातायात को प्रभावित करने वाले बिजली के खम्बों को साइड में किया जाए। इसके लिए खम्बों को चिन्हित कर बिजली कम्पनी के माध्यम से कार्रवाई तत्परता से की जाए। इसके साथ ही बहोड़ापुर चौराहे के सौंदर्यीकरण एवं सड़क निर्माण के लिए चार सदस्यीय समिति भी गठित करने के निर्देश दिए हैं। इस समिति में एसडीएम प्रदीप तोमर, कार्यपालन अधिकारी लोक निर्माण विभाग बी एस गुर्जर, सहायक यंत्री नगर निगम सुशील कटारे और कार्यपालन यंत्री बिजली कम्पनी  पी के हजेला को रखा गया है। इस समिति के माध्यम से सड़क निर्माण के साथ ही चौराहों का सौंदर्यीकरण का कार्य समय-सीमा में किया जायेगा। खाद्य मंत्री  ने बहोड़ापुर पर ही यातायात को व्यवस्थित करने के लिए नगर निगम के जोन कार्यालय के भवन को हटाने के निर्देश भी दिए। जोन कार्यालय अन्यत्र स्थान पर स्थापित करने को कहा गया। इसके साथ ही जोन कार्यालय केपास  से निकलने वाले नाले को भी व्यवस्थि��� करने के निर्देश दिए गए। निरीक्षण के दौरान कोटेश्वर मंदिर के समीप यातायात को व्यवस्थित करने के साथ ही ऑटो स्टेण्ड स्थापित करने तथा स्मार्ट सिटी बस सेवा के तहत लोगों को बस सेवा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए। 


About Author
Avatar

Mp Breaking News