ग्वालियर। शहर की माधौगंज थाना पुलिस ने पिछले महीने एक ट्रेवल्स कंपनी में हुई चोरी का खुलासा कर तीन चोरों को गिरफ्तार किया है । चोरों के कब्जे से साढ़े पांच रुपये कीमत के 40 मोबाइल भी बरामद किए हैं।
पुलिस ने तीन ऐसे शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है जिन्होंने 18 दिसंबर 2019 को शहर के नवदीप ट्रेवल्स कंपनी से महंगे मोबाइल से भरा एक कार्टून चोरी कर लिया था। कार्टून में वीवो कंपनी के मोबाइल थे। सीएसपी हेमंत तिवारी और टी आई माधौगंज प्रशांत यादव ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक युवक रॉक्सी पुल के पास वीवो के महंगे मोबाइल बेच रहा है संभवतः ये चोरी के मोबाइल हैं। सूचना पर पुलिस ने युवक की घेराबंदी कर उसे पकफ लिया। गिरफ्तार युवक ने अपना नाम सतीश यादव निवासी गंजीवाला मोहल्ला थाना माधौगंज बताया। जब उसके थैले की तलाशी ली गई तो उसमें वीवो कंपनी के 10 महंगे मोबाइल मिले। पुलिस ने जब कड़ाई से पूछताछ की तो उसने बताया कि उसने नवदीप ट्रेवल्स से अपने साथी नीरज कुशवाह उर्फ गबरू के साथ एक कार्टून चोरी किया था जिसमें हमें 58 वीवो के मोबाइल मिले थे। इसमें से हमने 17 मोबाइल लवेश यादव को बेच दिए । 13 मोबाइल नीरज ने अपने पास रख लिए और कुछ हमने पिछले दिनों इंदौर में बेच दिए। पुलिस ने सतीश के बयान के बाद नीरज को गंजीवाला मोहल्ले से और लवेश को बहोड़ापुर चौराहे से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने इनके कब्जे से साढ़े पांच लाख रुपये कीमत के 40 मोबाइल बरामद किए हैं। पुलिस इनसे शेष मोबाइल के बारे में पूछताछ कर रही है।