सनसनीखेज वारदात: मां-बेटी का गला रेंता, पिता का शव फांसी पर झूलता मिला

Published on -

डबरा| कपिल शर्मा| डबरा में एक सनसनीखेज घटना सामने आने से हड़कंप मच गया है| यहां नगर की दीदार कॉलोनी में एक ही परिवार के 3 सदस्यों की मौत का मामला सामने आया है| घटना में माँ और बेटी की गला रेत कर हत्या कर दी गई वहीं पिता का शव फांसी पर झूलता मिला है| घटना सामने आने के बाद क्षेत्र में सनसनी फेल गई| मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है|

जानकारी के मुताबिक डबरा सिटी थाना क्षेत्र के दीदार कॉलोनी स्थित पाठक के स्कूल के पास पप्पू (हकला) गोस्वामी उम्र 42 साल की फांसी पर झूलती लाश मिली वहीं मां बेटी की धारदार हथियार  से गला रेत कर हत्या कर दी गई। अलसुबह पड़ोसियों को इसकी जानकारी लगी। जिसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी। आनन-फानन में पुलिस और एफएसएल की टीम मौके पर पहुंचीं और जांच शुरू की है।

हत्या किन कारणों से और किन परिस्थितियों में हुई है इसकी छानबीन की जा रही है| वहीं बताया जा रहा है कि पप्पू की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी, जिससे ये आशंका जताई जा रही कि घर के मुखिया पप्पू ने ही पत्नी और बेटी की हत्या के बाद फांसी लगाई होगी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है, जल्द ही पुलिस तीन मौतों की सनसनीखेज घटना का खुलासा करेगी| बता दें कि मरने वाली लड़की प्रगति की अगले महीने 17 अप्रैल को शादी होनी थी। वहीं लड़की की मां सुधा आंगनबाड़ी कार्यकर्ता थी।

 

 


About Author

Mp Breaking News

Other Latest News