ग्वालियर। चम्बल नदी से ग्वालियर पानी लाने के लिए शासन द्वारा प्रोजेक्ट स्वीकृत करने के बाद अब विभागों ने सक्रियता बढ़ा दी है। प्रोजेक्ट को लेकर CCF (मुख्य वन संरक्षक) ग्वालियर HS मोहंता ने ग्वालियर नगर निगम आयुक्त विनोद शर्मा को पत्र लिखकर पूछा है कि इस प्रोजेक्ट में पाइप लाइन किस किस विभाग की जमीन से होकर गुजरेगी यह जानने के लिए जियोलोजिकल मैप दिया जाये।
गौरतलब है कि नगर निगम ने शहर के पेयजल की कमी को दूर करने के लिए चम्बल नदी से तिघरा जलाशय को भरने के लिए एक योजना बनाई है। इस योजना में 150 MLD पानी लाया जाना है। चम्बल नदी पर इंटकवेल बनाकर पानी लिफ्ट करने का प्रस्ताव नगर निगम ने पिछले दिनों वन विभाग के मुरैना वन मंडल को दे दिया था। यह क्षेत्र चम्बल अभ्यारण्य के अधीन आता है। लेकिन पाइप लाइन से ग्वालियर तक पानी लाने लिए वन मंडल ग्वालियर क्षेत्र का उल्लेख नहीं किया किया। इसे लेकर CCF ने आयुक्त को पत्र लिखकर प्रोजेक्ट का जियोलोजिकल मैप माँगा है।