हरदा/जितेंद्र सिंह साध
हरदा जिले की सिराली तहसील ग्राम भटपुरा का एक युवक कोरोना पॉजिटिव पाया गया था, प्रशासन ने इसे बड़े चैलेंज के रूप में लिया था और भटपुरा को कंटेनमेंट एरिया घोषित किया गया है। इस क्षेत्र में किसी भी व्यक्ति का आना तथा यहां से किसी व्यक्ति का बाहर जाना पूर्णतः प्रतिबंधित करते हुए गांव के लोगो ओर उसके परिजनो के सैंपल जांच हेतु भेजे गए थे। इसके बाद 29 लोगों के साथ ही अस्पताल में क्वारेंटाइन होकर उपचार करा रहे कोरोना पॉजिटिव युवक का सैंपल भी दोबारा जांच के लिए भेजा गया था।

गुरूवर को प्राप्त हुई जांच रिपोर्ट में से तीन लोग पॉजिटिव पाए गए हैं। जिसमें पूर्व पॉजिटिव युवक की पत्नी और भाभी शामिल है। इस तरह अब हरदा जिले में कुल 3 कोरोना मरीज हो गए हैं। इन्हें देखते हुए जिला प्रशासन अब आगे की तैयारी में जुट गया है।