कांग्रेस नेता के बेटे की शादी में चली गोली, एक की मौत

Harda- Firing at Congress leader’s Son’s Wedding : मध्यप्रदेश के हरदा में कांग्रेस नेता के बेटे की शादी में गोली चलने से एक युवक की मौत हो गई। दरअसल बुधवार शाम को हुई इस घटना में हादसा उस वक़्त हुआ जब बारात निकाली जा रही थी तभी अचानक बारात में शामिल किसी शख्स से लोडेड बंदूक से फायर हुआ और गोली सीधे बारात में शामिल एक शख्स को जा लगी। गोली लगते ही उसकी मौत हो गई, वही घटना के बाद हड़कंप मच गया।

कांग्रेस नेता ब्लाॅक अध्यक्ष नागू पटेल के बेटे की शादी 

हरदा में कांग्रेस नेता ब्लाॅक अध्यक्ष नागू पटेल के बेटे की सिराली के मैरिज गार्डन में शादी थी। बुधवार शाम धूमधाम से बारात निकाली जा रही थी, इस दौरान बारात में शामिल किसी व्यक्ति के पास लोडेड बंदूक से गोली चल गई। गोली पहटकला निवासी रामनिवास कलम (52) पिता केदारसिंह कलम को लगी। jऐसे ही रामनिवास को गोली वह नीचे जमीन पर गिर पड़ा, उसे फौरन बाराती कार में लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दौड़े, जहां से जिला अस्पताल के लिए रैफर कर दिया गया। यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

 


About Author
Avatar

Harpreet Kaur

Other Latest News