इटारसी में प्रशासन सख्त, पूरे बाजार को बैरिकेडिंग से किया सील

इटारसी, राहुल अग्रवाल। इटारसी (Itarsi) शहर एवं आसपास क्षेत्रों में कोरोना (Corona) की चेन तोड़ने के लिये प्रशासन सख्त होता जा रहा है। आज एसडीएम मदन सिंह रघुवंशी ने पूरे बाजार को बैरिकेडिंग से सील कर दिया गया है, केवल आवश्यक वस्तुओं के लिये बाजार की दुकानों को होम डिलेवरी करने की छूट दी है, निरंतर प्रशासन की सख्ती के कारण शहर में कोरोना की चेन टूटती नजर आ रही है, शहर में कोरोना से मरने वालों के आकड़ो में भी भारी कमी आई है।अस्पतालों में भी मरीजों को बेड और उपचार बेहतर मिल रहा है।

यह भी पढ़ें…भोपाल में एंबुलेंस में लगी आग, पुलिस की सूझबूझ से बड़ा हादसा टला

शहर में कोरोना पर काबू पाने के लिये स्थानीय प्रशासन पूरी ताकत से लगा हुआ है। सुबह से बाजार और शहर में प्रशासन और पुलिस टीम पेट्रोलिंग करती नजर आती है। बाजार को पूरी तरह से बैरिकेड लगाकर सील कर दिया है, अगर किसी को बाजार में दवाइयां या अन्य सामान लेने आना है तो बाजार के बाहर वाहनों को खड़ा कर पैदल दुकान तक आना पड़ रहा है, निरंतर प्रशासन द्वारा नियम तोड़ने वाले दुकानदारों के खिलाफ कार्यवाही की जा रही है, दोपहर 12 बजे के बाद बाजार को पूरी तरह बंद कर दिया जाता है, प्रशासन की सख्ती के कारण शहर में कोरोना की चेन टूटती दिखाई दे रहे है, अस्पतालों में कोरोना मरीजों की संख्या में भी कुछ कमी आई है, वही श्मशान घाटों में भी कोरोना से मरने वालों की संख्या भी कम हुई है। जो लोग बेवजह सड़को पर घूम रहे है उनके खिलाफ चालानी कार्यवाही पुलिस टीम द्वारा की जा रही है। इस सबंध में एसडीएम मदन सिंह रघुवंशी ने बताया कि हम जल्द ही कोरोना की चेन को तोड़ लेगे, कोरोना का पीक टाइम खत्म हो रहा है, मरीज भी कम आ रहे है।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur