रेत चोरी करने वाले आरोपी की ज़मानत निरस्त कर , जेल भेजा

इटारसी/राहुल अग्रवाल| कस्बा भ्रमण के दौरान एस.डी.ओ.पी इटारसी द्वारा धोखेड़ा किराये पर रेत से भरे आइसर ट्रेक्टर क्रमांक एम.पी. 05 ए.एच. 4518 को रोककर चेक किया जिसमें हरे रंग की ट्राॅली लगी हुई थी। ट्राली में रेत भरी हुई थी जिसे चालक राजा कीर पिता चंदन कीर निवासी होरिया पीपर चला रहा था। रेत की राॅयल्टी नहीं होना पाया, चालक द्वारा रेत का अवैध रूप से परिवहन किया जा रहा था।

चालक से वाहन मालिक का नाम पूछने पर चंदन पिता बाबूलाल कीर निवासी होरिया पीपर बताया। एस.डी.ओ.पी. महोदय द्वारा यातायात प्रभारी उपनिरीक्षक नागेश वर्मा को कार्यवाही करने हेतु निर्देश दिये गये। आरोपी चालक के विरूद्ध रेत चोरी का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया जाकर चालक राजा कीर को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय इटारसी के समक्ष आज दिनांक 21.09.2020 को पेश किया गया।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News