प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना से लाभान्वित प्रदेश के हितग्राहियों को प्रमाण पत्र किए गए वितरित

होशंगाबाद, इटारसी, राहुल अग्रवाल| शहर के स्थानीय कविवर भवानीप्रसाद मिश्र ऑडिटोरियम में प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर आत्मनिर्भर निधि योजना अंतर्गत आज हितग्राहियों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए पर सभी हितग्राहियों को प्रधानमंत्री द्वारा स्वनिधि संवाद कार्यक्रम का सीधा प्रसारण दिखाया गया इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक पूर्व विधानसभा अध्यक्ष डॉ सीताशरण शर्मा ने प्रधानमंत्री के स्वनिधि संवाद कार्यक्रम का सीधा प्रसारण देखा| कार्यक्रम में मुख्य नगरपालिका अधिकारी हेमेश्वरी पटले व अन्य अधिकारी व भाजपा कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे |

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा है कि मध्यप्रदेश ने स्ट्रीट वेंडर्स के कल्याण के लिए बहुत कम समय में बेहतरीन कार्य कर दिखाया है। पीएम स्वनिधि योजना में हुए इस कार्य से अन्य राज्य प्रेरणा ले सकते हैं। प्रधानमंत्री श्री मोदी ने इस अवसर पर घोषणा की कि स्ट्रीट वेंडर्स के कल्याण की एक अन्य योजना पर भी विचार किया जा रहा है। जिसकी शुरुआत शीघ्र ही की जाएगी। उन्होंने लघु व्यवासियों से डिजिटल लेन-देन को अपनाकर अपने कारोबार को कई गुना बढ़ाने का आव्हान भी किया। प्रधानमंत्री श्री मोदी ने मध्यप्रदेश की उपलब्धि और लॉकडाउन के दौरान अच्छा कार्य करने के लिए मुख्यमंत्री श्री चौहान को बधाई दी। प्रधानमंत्री श्री मोदी ने कहा की मध्यप्रदेश में पीएम स्वनिधि योजना की सफलता श्रम की ताकत का परिचायक है जिसे मैं आदरपूर्वक नमन करता हूँ। मध्यप्रदेश के एक लाख से अधिक स्ट्रीट वेंडर्स को लाभ सुनिश्चित कर पहचान-पत्र और अन्य लाभ देने का कार्य प्रशंसनीय है। महामारी के समय गरीबों को इस योजना में मिली यह राहत वरदान सिद्ध हुई है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने वर्चुअल संवाद के बाद योजना में पांच लाख हितग्राही को लाभान्वित करने का लक्ष्य नगरीय विकास एवं आवास विभाग को दिया है।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News