होशंगाबाद/इटारसी,राहुल अग्रवाल। कोरोना की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही। तीन दिन में 100 से अधिक कोरोना संक्रमित मरीज मिले है, यह आंकड़ा दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। चिंता की बात यह है कि जिन व्यपारियों को कोरोना है वह अभी भी दुकाने खोल रहे है, जिससे संक्रमण बढ़ने की संभावना सबसे ज्यादा है। वहीं प्रशासन इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है, जिसका खामियाजा बहुत भयाभय हो सकता है।
वहीं आज जिले कोरोना के निकले मरीजों में 60प्रतिशत व्यापरी हैं। कारण बाजार में लोग लापरवाही कर रहे, किसी तरह की सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया जा रहा है,वहीं कोई भी मास्क का उपयोग नहीं कर रहा है। यही लापरवाही कोरोना का ग्राफ बढ़ा रही है।आज शहर में 43 मरीज सामने आए है, जिसमे से 6 को पवारखेड़ा कोविड सेंटर भेजा गया है, वहीं 1 मरीज को इटारसी अस्पताल के कोविड केयर सेंटर में भर्ती किया गया है, शेष लोगों को घरो में आइसोलेट किया गया है।
आज यहां मिले कोरोना के मरीज
नाला मोहल्ला , व्यंकटेश नगर, तीसरी लाइन, पुरानी इटारसी ,सिन्धी कॉलोनी,गरीबी लाइन,खेड़ा क्षेत्र,नेहरू गंज ,सुहाग मैरिज हॉल के पास, मलवीयगंज ,आसफाबाद, 12 बंगला,नौवी लाइन हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी , कृष्णा विहार कॉलोनी ,सातवी लाइन,महर्षि नगर, गांधीनगर, सनखेड़ा नाका के मरीज मिले है।