होशंगाबाद/ इटारसी, राहुल अग्रवाल। जिले में कोरोना संक्रमण से स्वस्थ होने वाले व्यक्तियों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। अच्छी खबर है कि जिले के कोरोना संक्रमित व्यक्ति शीघ्र स्वस्थ होकर अपने घर लौट रहे हैं। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.सुधीर जैसानी ने बताया कि पिछले 5 दिनों में 120 कोरोना पॉजिटिव मरीजों को पूर्णत: स्वस्थ्य होने पर कोविड केयर केन्द्रों से डिस्चार्ज किया गया है।
कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम पूरे समर्पण से दिनरात कार्यरत है। जिला प्रशासन ने कोरोना संक्रमित मरीजों के बेहतर उपचार एवं सुविधाओं के लिए जिले में स्थापित सभी कोविड केयर सेंटर पर माकूल प्रबंध किए हैं।
बेहतर उपचार सेवाओं, गुणवत्तायुक्त भोजन, शुद्ध पेयजल के साथ ही मरीजों के मनोरंजन के लिए चैस, लूडो, कैरम, रोचक किताबे इत्यादि मनारंजन की सामग्रियां कोविड केयर सेंटर पर उपलब्ध कराई गई हैं। कोविड केयर सेंटर पर रोग प्रतिरोधक क्षमता हेतु कारगर आयुष औषधियों एवं हल्दी दूध का भी मरीजों को नियमित सेवन कराया जा रहा है। परिणाम स्वरूप कोरोना संक्रमित मरीज शीघ्र स्वस्थ हो रहें हैं। ज्ञातव्य है कि विगत दिवस जिले में कोविड कमांड कंट्रोल सेंटर की स्थापना की जा चुकी है जिसके माध्यम से एसिम्पटोमेटिक कोरोना पाजिटिव मरीजों की वीडियो काॉलिंग के माध्यम से मॉनीटरिंग एव फालोअप लिया जा रहा है।