अधिकारियों के न मिलने पर किसानों ने दीवार पर चस्पा किया ज्ञापन, आंदोलन की चेतावनी

इटारसी, राहुल अग्रवाल। भारतीय किसान संघ इटारसी नें प्रशासनिक अधिकारियों की अनुपस्थिति में अपनी मांगों का ज्ञापन एसडीएम कार्यालय के सामने चिपकाकर धान के सर्वे की मांग की।

भारतीय किसान संघ के जिला प्रवक्ता रजत दुबे ने बताया कि विगत दिनों आयी आंधी तूफान से इटारसी तहसील के अंतर्गत अनेक गांवों में धान की फसल गिर गयी। इससे अत्यधिक  नुकसान हुआ है जिसके सर्वे की मांग को लेकर किसान तहसील कार्यालय पहुंचे। लेकिन कोई प्रशासन के अधिकारी नहीं मिलने से भारतीय किसान संघ नें ज्ञापन को दीवार पर चस्पा कर दिया। तहसील के तहसील के रूपापुर, बिछुआ, गुर्रा, दमदम, सोनतलाई, कांदई, रामपुर, पाहनवर्री, सिलारी, चिल्लई, केसला, ग्वाड़ी, खापा में किसानों को बेहद नुकसान हुआ है। यहां लगभग 60-70 प्रतिशत नुकसान हुआ है। किसानों नें 20,000 रू/एकड़ की लागत लगाकर फसल लगायी थी लेकिन अब लागत निकालना भी मुश्किल हो रहा है। अनेक किसानों नें कर्ज लेकर फसल की बोनी की थी, अब उनके सामने भविष्य में संकट उत्पन्न होगा।


About Author
श्रुति कुशवाहा

श्रुति कुशवाहा

2001 में माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय भोपाल से पत्रकारिता में स्नातकोत्तर (M.J, Masters of Journalism)। 2001 से 2013 तक ईटीवी हैदराबाद, सहारा न्यूज दिल्ली-भोपाल, लाइव इंडिया मुंबई में कार्य अनुभव। साहित्य पठन-पाठन में विशेष रूचि।