भारी बारिश के चलते स्कूलों में अवकाश घोषित, कलेक्टर ने जारी किया आदेश

Amit Sengar
Published on -

होशंगाबाद,डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश में मानसून के प्रभावी होते ही प्रदेशभर में झमाझम बारिश का दौर जारी है। नदी-नाले उफान पर है और बांधों के गेट खोल दिए गए है।अगले 48 घंटों तक प्रदेशभर के कई जिलों में भारी बारिश के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है, इसके बाद शासन प्रशासन भी अलर्ट हो गया है। और ऐसे में प्रदेश के नर्मदापुरम जिले में भारी बारिश के कारण निचले स्तरों मे पानी भर गया है। बारिश के कहर के बीच जिला कलेक्टर ने भारी बारिश के चलते 16 अगस्त को जिले के सभी स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया है।

भारी बारिश के चलते स्कूलों में अवकाश घोषित, कलेक्टर ने जारी किया आदेश

यह भी पढ़े…लगातार बारिश ने खोली घटिया निर्माण की पोल, बेगमगंज में बीना नदी पर बना पुल 3 फीट धंसा

वहीं 48 घंटो से लगातार हो रही भारी बारिश को देखते हुए व विधार्थियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह आदेश जारी किया गया है साथ ही जगह-जगह सड़कों और निचली बस्तियों में पानी भर गया है। वही 4 संभागों में बिजली गिरने और चमकने का भी येलो अलर्ट जारी किया गया है।

यह भी पढ़े…पुलिस वर्दी में आए बदमाशों ने की दिनदहाड़े लूट, किशोरी की गला घोंटाकर हुई मौत

एमपी मौसम विभाग (MP Weather alert ) के अनुसार, आज सभी संभागों में गरज चमक के साथ भारी से अति बारिश की संभावना है। इंदौर, उज्जैन, नर्मदापुर, जबलपुर, सागर, शहडोल, भोपाल में भारी से अति भारी बारिश के लिए ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया गया है। वही रीवा, सागर, ग्वालियर, चंबल में बिजली गिरने और चमकने के चलते येलो अलर्ट जारी किया गया है। जबलपुर सहित संभाग के जिलों में गरज-चमक के साथ वर्षा होने व बिजली गिरने और कई स्थानों पर भारी से अतिभारी वर्षा का आरेंज अलर्ट जारी किया है।


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है।वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”

Other Latest News