होशंगाबाद,राहुल अग्रवाल। कोविड -19 के बढ़ते मरीजों को देखते हुए होशंगाबाद के जिला अस्पताल में ICU वार्ड का निर्माण कराया गया, साथ ही पूरी यूनिट सेटअप कर दी गई और 1 महीना बीतने के बाद भी MD डॉक्टर के नही होने से अभी तक ICU बन्द पड़ा है । मरीजों को रोजाना भोपाल भेजना पड़ रहा है। आज पूर्व नपाध्यक्ष व भाजपा नेता अखिलेश खंडेलवाल ने प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान व मप्र के स्वास्थ्य मंत्री से जिला अस्पताल में बने आईसीयू वार्ड में जल्द एमडी डॉक्टर की नियुक्ति करने की मांग की है।
पूर्व नपाध्यक्ष खंडेलवाल ने बताया कि पिछले दिनों जिला कलेक्टर को पत्र लिखकर भी एमडी डॉक्टर की मांग की गई थी। खंडेलवाल ने मुख्यमंत्री को ट्वीट करते हुए कहा है कि जिले का प्रशासनिक अमला एमडी डॉक्टर नहीं दे पा रहे है। प्रदेश सरकार और जनप्रतिनिधियों ने अपना काम किया है और सुविधा के तौर पर वेंटिलेटर आईसीयू दिया है। पर यहां लालफीताशाही हावी है और प्रशासन की हठधर्मिता के चलते ना तो आईसीयू के संचालन की अनुमति दी जा रही है और ना ही एमडी डॉक्टर की पदस्थापना की जा रही है। इस कोविड की महामारी में होशंगाबाद में आईसीयू का संचालन और एमडी डॉक्टर बहुत ही जरूरी है।