रतलाम में गोरक्षा के नाम पर महिला के साथ की गई मारपीट, आदिवासी संगठन ने किया थाने का घेराव

रतलाम, डेस्क रिपोर्ट। रतलाम में लोगों ने गायों से भरी पिकअप के चालक और उसमें मौजूद महिला की पिटाई कर दी। जानकारी के मुताबिक, पिकअप में सात गाय थी। इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें कुछ लोग महिला को घेरकर सवाल जवाब कर रहे है और तभी उस पार कुछ लोगों ने हाथ उठा दिया। महिला ने बताया कि वह बीमार है और इलाज के लिए पिकअप में बैठकर अस्पताल जा रही हैं। लेकिन, भीड़ ने उनकी एक नहीं सुनी और महिला एवं ड्राइवर के साथ मारपीट की।

यह मामला रतलाम के रावती का है और मारपीट की शिकार महिला आदिवासी समाज से है। मामले की जानकारी मिलते ही आदिवासी संगठन जयस ने इस पर नाराजगी जताई और इस घटना के विरोध में मंगलवार सुबह रावती थाने का घेराव किया। कार्यकर्ता मारपीट के आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे। वीडियो में साफ दिखाई दे रहा हैं कि महिला हाथ जोड़कर कह रही है कि वह इलाज कराने जा रही है, इसलिए पिकअप में आई थी। जब लोगों ने पूछा कि वह भागी क्यों तो उसने बताया कि वह डर गई थी, इसलिए भागने लगी।


About Author
Avatar

Manuj Bhardwaj