मेगा ट्रेड के नाम पर बाहरी दुकानदारों से रोजाना लाखों की ठगी, व्यवसाय करने आए दुकानदारों ने किया खुलासा

टीकमगढ़, आमिर खान। देश भर में कोरोना महामारी के बाद अब देश एक बार फ़िर पटरी पर आया है और लोग अपने-अपने रोजगार के लिए निकल चुके हैं। इसमें एक बहुत बड़ा तबका बाहरी दुकानदारों का भी होता है, जो अपने शहर व जिले को छोड़ दूसरे जिलों व दूसरे राज्यों में रोजगार के लिए निकल पड़ते हैं। कई दुकानदार शहरों में लगने वाले मेगा ट्रेड में कपड़ा, जूता-चप्पल, पान की दुकान सहित तमाम तरह की दुकानें लगाकर अपना और अपने परिवार का पेट पालते हैं। मेगा ट्रेड सजाने में इन दुकानदारों की अहम भूमिका रहती है। इन्हीं दुकानदारों की दुकानें लगाने के बाद ये मेगा ट्रेड गुलजार होते हैं, लेकिन इन मेहनती दुकानदारों जो अपने घरों को छोड़कर दुकानें सजाने दूसरे स्थानों पर जाते हैं उनके साथ उनकी कमाई हुई राशि को कुछ दलाल परमिशन और किराए के नाम पर लूटने का कार्य करते हैं।

ये भी देखें- Neemuch : अब प्याज निकाल रहा किसानों के आंसू, मंडी में कम दामों में बिक्री से निराश किसान


About Author
Lalita Ahirwar

Lalita Ahirwar