इंदौर, डेस्क रिपोर्ट। शहर (Indore) से एक हैरान कर देने वाली कहानी सामने आई है। यहां पर एक साल पहले 45 लाख की ठगी को अंजाम देने वाले दो भाइयों को रोड पर पोस्टर चस्पा करते हुए पकड़ा गया है। नितिन और विजय कोठारी नाम के इन आरोपितों के पास अब सिर्फ 15000 हजार ही बचे हैं।
1 महीने पहले क्लर्क कॉलोनी निवासी विपिन निषाद व्यापारी ने दोनों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज करवाया था। विपिन कबाड़ का सामान बेचने और खरीदने का काम करते हैं। इन दोनों ने उनसे बीएस 4 मॉडल की कार का लाट आने की बात कहकर 85 लाख में सौदा किया था। सौदा करने के बाद जब उनके खाते में 45 लाख आ गए तो यह फरार हो गए।
Cheetah के साथ सेल्फी लेते दिखा शख्स, वायरल वीडियो देख सोशल मीडिया यूजर्स ने दिया ऐसा रिएक्शन
बुधवार को इन दोनों को राजस्थान के नयापुरा क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया। इन दोनों से जब पूछताछ की गई तो उन्होंने मौज मस्ती में सारे पैसे खर्च कर देने की बात बताई। अब विजय गांव-गांव में घूमकर पोस्टर चिपकाने की नौकरी कर रहा है तो वहीं विपिन जुआ सट्टा का कारोबार करने की बात बोल रहा है। रुपए सख्त करने की कोशिश में जो पुलिस ने खाते की जानकारी निकाली तो उसमें 15000 रुपए ही मिले।