इंदौर, डेस्क रिपोर्ट। इंदौर (Indore) का नाम एक बार फिर रोशन हुआ है। दरअसल, हाल ही में इंदौर के देवी अहिल्याबाई होलकर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट (Indore Airport) एशिया पैसिफिक में 36वां स्थान मिला है। 18 देशों के 98 एयरपोर्ट में इंदौर एयरपोर्ट को ये स्थान प्राप्त हुआ है। खास बात ये है कि भारत के 23 एयरपोर्ट में से इंदौर का देवी अहिल्याबाई होलकर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट सबसे टॉप पर है।
इंदौर एयरपोर्ट ने गोवा, चेन्न्ई, रायपुर, अमृतसर को भी पछाड़ दिया है। इससे पहले इंदौर को 43 रैंक मिली थी लेकिन अब कुछ बिन्दों के आधार पर इंदौर की रैंक 36 पर आ गई है। कुल 11 बिंदुओं पर ध्यान दिए गया तभी इंदौर एयरपोर्ट ने ये स्थान हासिल किया है।
Indore में आयोजित हुआ अनूठा पुस्तक मेला, किलो से मिल रही ज्ञान की किताबें
खास बात ये है कि इंदौर में सालाना 18 लाख से ज्यादा यात्री सफर करते हैं। अभी इंदौर को और बेहतर बनाने और डिजिटल बनाने का प्रयास किया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक, जुलाई से सितंबर की तीसरी तिमाही में इंदौर एयरपोर्ट को 4.96 अंक प्राप्त हुए है। इससे पहले 4.93 अंक मिले थे। इसलिए इंदौर एयरपोर्ट दूसरे सभी एयरपोर्ट से आगे और नंबर वन हुआ है।
जानकारी के मुताबिक, एशिया पैसिफिक के 18 देशों के कुल 98 एयरपोर्ट पर यह सर्वे होता है। ऐसे में भारत के 23 एयरपोर्ट का भी इसमें सर्वे किया जाता है। जिसमें कुछ बिंदुओं को ध्यान में रखते हुए रैंक दी जाती है। ये रैंक इंटरनेशनल सर्वे के आधार पर दी जाती है। ये सर्वे एयरपोर्ट काउंसिल इंटरनेशनल द्वारा की जाती है।
इन बिंदुओं पर रही नजर –
- सुरक्षा स्क्रीनिंग
- सुरक्षा स्क्रीनिंग में गुजरने की आसानी
- स्टाफ की शिष्टता
- स्टाफ का मदद करने का रवैया
- रेस्त्रां, बार, कैफे
- दुकानें
- गेट क्षेत्रों में प्रतीक्षा की सुविधा
- रास्ता तलाशने में आसानी
- उड़ान की जानकारी
- टर्मिनल में चलने की दूरी
- वाशरूम और टायलेट की व्यवस्था