Indore Airport : मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर शहर के देवी अहिल्या बाई होलकर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर एक युवक के पास से जिंदा कारतूस बरामद की गई है। बताया जा रहा है कि युवक जिंदा कारतूस लेकर दिल्ली जा रहा था। इसी दौरान चेकिंग के वक्त सीआरपीएफ के जवानों ने उसे पकड़ लिया। अभी इस मामले को लेकर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। वहीं जांच की जा रही है।
25 आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज
जानकारी के मुताबिक, जिस युवक के पास से जिंदा कारतूस बरामद की गई है उसका नाम प्रदीप सिंह बताया जा रहा है। वह आज देवी अहिल्या बाई होलकर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से इंडिगो की फ्लाइट से दिल्ली जा रहा था। लेकिन चेकिंग के दौरान उसके पास से कारतूस प्राप्त हुई। युवक के पास है कारतूस मिलने की सूचना से एयरपोर्ट पर हड़कंप मच गया।
सीआरपीएफ के जवानों ने तुरंत युवक को पड़कर पुलिस को सौंपा। अभी इस मामले को लेकर पुलिस ने युवक के खिलाफ 25 आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस युवक से पूछताछ करने में जुटी हुई है। पूछताछ के दौरान युवक ने पुलिस को कहा कि उसके पास कारतूस कब और कहां से आई इसका उसे जरा सा भी अंदाजा नहीं है।
हालांकि पुलिस ने इस बात पर जरा भी यकीन नहीं किया वहीं तुरंत जयपुर पुलिस से कांटेक्ट कर युवक की जानकारी देने के लिए कहा। इस दौरान यह बात सामने आई है कि युवक के खिलाफ अब तक कोई भी मामला थाने में दर्ज नहीं है। अभी इस मामले पर जांच की जा रही है जल्द ही बड़ा खुलासा हो सकता है।