Indore Crime News : इंदौर में लगातार चोरी, लूट और डकैती जैसे अपराध बढ़ते जा रहे हैं। आए दिन बदमाश ऐसी वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। जिसके लिए अब इंदौर पुलिस भी सख्त हो गई है। दरअसल, इन वारदातों को रोकने के लिए इंदौर पुलिस कमिश्नर मकरंद देउस्कर के द्वारा सभी थानों की पुलिस को कार्यवाई करने के निर्देश दिए हैं। जिसके बाद मिले आदेश का पालन करते हुए थाना कनाडिया पुलिस ने मुखबीर की सूचना पर मोबाइल स्नेचरों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की हैं।
दोस्त की बर्थडे पार्टी मनाने के लिए की चोरी
हाल ही में शातीर मोबाईल स्नेचर थाना कनाड़िया पुलिस ने गिरफ्तार किया है। साथ ही उनसे 77,000 हजार रुपये के सामान जब्त किए गए है। आरोपी सुनसान रास्तों पर राहगीरों को निशाना बना कर उनसे सामान चुरा कर फरार हो जाते थे। अपने आरोपी दोस्त की बर्थडे पार्टी मनाने के लिए इस वारदात को आरोपियों ने अंजाम दिया।
जानकारी के मुताबिक, पकड़े गए आरोपी की पहचान देवराज पिता मानसिंह आमलिया निवासी उमरिया चक कालोनी थाना खुडैल इंदौर मुल निवासी ग्राम ग्यारस पुरा थाना हाट पिपलिया जिला देवास, सुनिल निगम पिता कनसिंग निगम निवासी ऋषभ कॉलोनी नेमावर रोड थाना तेजाजी नगर इंदौर, फरार आरोपी राजा बौरासी द्वारा इन्दौर शहर के थाना कनाडिया क्षेत्र के गुरुकृपा रेस्टोरेंट के सामने बिचौली मर्दाना रोड इंदौर ने मोबाइल स्नेचिंग की वारदात को अंजाम देने की बात स्वीकार की।
पकड़े गए आरोपियों को लेकर डीसीपी ने आदतन अपराधी होना बताते हुए खास बात कही कि अपने दोस्त के बर्थडे मनाने के लिए आरोपी ने इस घटना को अंजाम दिया है। दूसरे फरार आरोपी राजा हो राशि को पकड़ने के लिए पुलिस लगी हुई है।
इंदौर से शकील अंसारी