इंदौर, डेस्क रिपोर्ट। इंदौर (Indore) में बीते दिन यानी मंगलवार से ही तेज बारिश का सिलसिला चल रहा है। इस तेज बारिश की वजह से अब तक कई लोगों को काफी नुकसान का सामना करना पड़ा। ये बारिश लोगों के लिए मुसीबत लेकर आई है। क्योंकि इस बारिश की वजह से शहरभर में जलजमाव हो गया है जिसके चलते किसी की गाड़ी पानी में बह गई तो किसी के घर में पानी पानी हो गया। ऐसे में तेज बारिश को देखते साथ ही बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए मध्यप्रदेश के इंदौर शहर के कलेक्टर ने मनीष सिंह ने पहली से 12 वीं तक के स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया ही।
Ujjain : मोहर्रम जुलूस के वायरल वीडियो पर पुलिस का एक्शन, आरोपी पर केस दर्ज
Indore : स्कूलों में अवकाश घोषित –
दरअसल, इंदौर में मंगलवार से ही तेज बारिश का सिलसिला लगातार जारी है। ऐसे में कलेक्टर मनीष सिंह ने स्कूल संचालकों को निर्देश देते हुए कहा है कि जो स्कूल आज प्रारंभ हो चुके हैं उनके संचालक सभी छात्र छात्राओं को सुरक्षित उनके घर तक पहुंचाना सुनिश्चित करें। उन्होंने ये भी कहा है कि इस बात का ध्यान रहे कि अति वर्षा के कारण विद्यार्थियों को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े एवं किसी प्रकार की परेशानी का सामना ना करना पड़े।
इंदौर में गत दिवस से हो रही तेज वर्षा एवं बच्चों की सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए कलेक्टर श्री मनीष सिंह द्वारा कक्षा पहली से कक्षा 12वीं तक के सभी स्कूलों में अवकाश घोषित किया गया है।#Alert#monsoonupdate@schooledump
— Collector Indore (@IndoreCollector) August 10, 2022
गौरतलब है कि इंदौर शहर में रातभर में साढ़े चार इंच बारिश हो चुकी है। वहीं अभी तक भी बारिश का सिलसिला लगातार जारी है। तेज बारिश को देखते हुए इंदौर के समीप यशवंत सागर डैम के भी गेट खोल दिए गए है। कहा जा रहा है कि 20 अगस्त तक ऐसी ही बारिश होती रहेगी। मौसम विभाग द्वारा बताया गया है कि इंदौर में 24 घंटे में 4 इंच से ज्यादा हुई बारिश। इंदौर में अब तक कुल 32 इंच बारिश हो चुकी है।
कलेक्टर श्री मनीष सिंह द्वारा सभी स्कूल के संचालकों को निर्देश दिए गए हैं कि जो स्कूल आज प्रारंभ हो चुके हैं उनके संचालक सभी छात्र छात्राओं को सुरक्षित उनके घर तक पहुंचाना सुनिश्चित करें।
— Collector Indore (@IndoreCollector) August 10, 2022