Indore Nagar Nigam : मध्यप्रदेश के इंदौर शहर में नगर निगम द्वारा लगातार नए नए प्रयास किए जा रहे हैं। आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए भी लगातार नगर निगम आधुनिकता की ओर कदम बढ़ा रहा है। अभी हाल ही में जानकारी सामने आई है कि नगर निगम द्वारा हाईटेक फायर फाइटिंग मशीन खरीदी जाने वाली है।
दरअसल, शहर में ऊंची इमारत की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है, लेकिन इनमें आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए संसाधन नहीं है। इसी को देखते हुए और आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए आग बुझाने के लिए हाईटेक आधुनिक फायर फाइटर मशीनें खरीदी जाएंगी।
जानकारी के मुताबिक, इंदौर शहर में ऊंची इमारतें लगातार बढ़ती जा रही है नए इंदौर में फ्लैट कलर तेजी से बढ़ रहा है और बहु मंजिला इमारतें भी हर साल बढ़ रही है। अब इंदौर में 14-15 मंजिलों तक ऊंचाई वाली इमारत बन रही है लेकिन इनमें आगजनी जैसी दुर्घटना से निपटने के लिए नगर निगम के पास पर्याप्त संसाधन नहीं है।
महापौर पुष्यमित्र भार्गव द्वारा इस संबंध में विद्युत विभाग और वरसाद की बैठक में कहा गया कि ऊंची इमारतों में आगजनी जैसी घटना से निपटने के लिए नगर निगम हाईटेक फायर फाइटर मशीनें खरीदेगा। निगम ऐसी मशीन खरीद का जिससे ऊंचाई वाली इमारत में आग बुझाने के अलावा वहां फंसे लोगों का रेस्क्यू भी किया जा सके। इसके अलावा बैठक में शहरी क्षेत्र में शामिल हुए 29 गांव में विद्युत व्यवस्था के लिए सोलर लैंप लगाने की बात भी कही गई।
इंदौर से मंगल राजपूत की रिपोर्ट