इंदौर, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश (Madhyapradesh) के इंदौर शहर (Indore) में मंगलवार शाम से ही आ रही तेज मूसलाधार बारिश (Heavy rain) की वजह से लोगों को काफी ज्यादा मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है। इतना ही नहीं इसकी वजह से शहर की बिजली व्यवस्था भी चरमरा गई है। बताया जा रहा है कि शहर के कुछ क्षेत्रों में बिजली लाइन पर पेड़ गिर पड़े हैं, जिसकी वजह से पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी को कई क्षेत्रों में बिजली बंद करनी पड़ गई। जानकारी के मुताबिक तेज बारिश होने के साथ-साथ तेज हवा ना चलने की वजह से बिजली कंपनी को काफी राहत मिली है लेकिन अभी बिजली बंद करने की वजह से अब तक काफी लोगों ने परेशान होकर शिकायत दर्ज करवाई है।
बताया जा रहा है कि राजवाड़ा क्षेत्र का अधूरा निर्माण भी बरसात की वजह से बिजली आपूर्ति में बाधक बन रहा है। इतना ही नहीं कल लगातार आई तेज बारिश की वजह से जुनी इंदौर में 33 केवी लाइन पर पेड़ गिर गया। इसकी वजह से लाइन टूट गई तभी से क्षेत्र में लाइट बंद है। दरअसल, बिजली कंपनी और नगर निगम की टीम भी मौके पर पहुंच कर टूटे हुए पेड़ों को हटाने का कार्य कर रही है। इस वजह से बिजली बंद की गई है। बिजली कंपनी के अधीक्षण यंत्री मनोज शर्मा ने बताया कि टूटी लाइन के सुधार का कार्य लगातार जारी है। ये काम दोपहर तक पूरा हो जाएगा। इस काम के लिए इंदौर में करीब 40 टीम लगाई गई है। ये टीम बारिश की वजह से बंद हुई बिजली के सुधार कार्य में लगी हुई है। हालांकि इस कार्य में ज्यादा परेशानी का सामना नहीं करना पड़ रहा है।
Indore : कंपनी में अब तक 1100 शिकायतें दर्ज –
कंपनी में मंगलवार शाम से बुधवार सुबह तक करीब 1100 शिकायतें बिजली गुल होने की दर्ज की जा चुकी हैं। ऐसे में बताया जा रहा है कि सिरपुर तालाब के आसपास के क्षेत्रों और अवैध कालोनियों में बिजली बंद कर दी गई है। क्योंकि यहां का तालाब पूरा लबालब है। हर कॉलोनी में जलजमाव है। इस वजह से किसी को हानि ना पहुंचे इसलिए कंपनी द्वारा एहतियातन बिजली आपूर्ति बंद कर दी गई है। इसके अलावा सुदामा नगर में भी सावधानीवश आपूर्ति बंद की गई है। बता दे, यहां बिजली कड़कने की वजह से ट्रांसफार्मर फाल्ट हो गया था। जिसे ठीक किया जा रहा है। इतना ही नहीं आज इंदौर के बायपास से लगी कालोनियों में भी वोल्टेज की काफी समस्या आ रही है।