इंदौर, डेस्क रिपोर्ट। आज विश्व आदिवासी दिवस (World Tribal Day) है। ऐसे में प्रदेश भर में आज आदिवासियों के लिए कई कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। ऐसे में मध्यप्रदेश के इंदौर शहर (Indore) में भी आज विश्व आदिवासी दिवस के दिन आदिवासी युवाओं द्वारा एक बड़ी रैली निकाली गई। ये रैली आज इंदौर के लाल बैग से शुरू होते हुए पहले कलेक्टर ऑफिस तक पहुंची फिर वहां से भंवरकुआ यानी टंट्या भील चौराहा पहुंची।
Indore : कमलनाथ का मास्टरस्ट्रोक, आज विश्व आदिवासी दिवस के मौके पर करेंगे कई बड़े अभियानों का आगाज
बताया जा रहा है कि आज विश्व आदिवासी दिवस के दिन इस रैली में इस समुदाय के करीब 50 हजार से ज्यादा युवक युवतियां शामिल हुई। सभी ने इस रैली में जमकर डांस किया। साथ ही रैली में युवाओं की टोलियां थिरकती हुई और झूमती हुई नजर आई। इस रैली की एक वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रही है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह रंग बिरंगी पोषक पहने युवक युवतियां झूमते हुए नजर आ रहे हैं। इस रैली में डीजे के साथ-साथ थिरकते हुए लड़कियों ने भी खूब डांस किया।
एक वीडियो में लड़की डांस पर थिरकते हुए नजर आ रही हैं। गौरतलब है कि आज आदिवासी दिवस पर प्रदेशभर में कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। जहां एक तरफ कांग्रेस आज विश्व आदिवासी दिवस पर भारत छोड़ो आंदोलन की वर्षगांठ भी मनाने वाली है, जिसकी जिम्मेदारी पार्टी ने कई बड़े नेताओं पर सौंपी है। वहीं बीजेपी भी आज के दिन कांग्रेस पर तंज कसने से पीछे नहीं हट रही है। दरअसल, जहां पूर्व सीएम कमलनाथ ने आदिवासियों के महानायक को नमन किया वहीं तंज कसते हुए बीजेपी ने कहा कि जानते है कांग्रेस का असली चेहरा।