Indore : विश्व आदिवासी दिवस पर इंदौर में युवाओं ने निकाली रैली, 50 हजार लोग हुए शामिल, देखें वीडियो

Published on -
indore

इंदौर, डेस्क रिपोर्ट। आज विश्व आदिवासी दिवस (World Tribal Day) है। ऐसे में प्रदेश भर में आज आदिवासियों के लिए कई कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। ऐसे में मध्यप्रदेश के इंदौर शहर (Indore) में भी आज विश्व आदिवासी दिवस के दिन आदिवासी युवाओं द्वारा एक बड़ी रैली निकाली गई। ये रैली आज इंदौर के लाल बैग से शुरू होते हुए पहले कलेक्टर ऑफिस तक पहुंची फिर वहां से भंवरकुआ यानी टंट्या भील चौराहा पहुंची।

Indore : कमलनाथ का मास्टरस्ट्रोक, आज विश्व आदिवासी दिवस के मौके पर करेंगे कई बड़े अभियानों का आगाज

बताया जा रहा है कि आज विश्व आदिवासी दिवस के दिन इस रैली में इस समुदाय के करीब 50 हजार से ज्यादा युवक युवतियां शामिल हुई। सभी ने इस रैली में जमकर डांस किया। साथ ही रैली में युवाओं की टोलियां थिरकती हुई और झूमती हुई नजर आई। इस रैली की एक वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रही है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह रंग बिरंगी पोषक पहने युवक युवतियां झूमते हुए नजर आ रहे हैं। इस रैली में डीजे के साथ-साथ थिरकते हुए लड़कियों ने भी खूब डांस किया।

एक वीडियो में लड़की डांस पर थिरकते हुए नजर आ रही हैं। गौरतलब है कि आज आदिवासी दिवस पर प्रदेशभर में कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। जहां एक तरफ कांग्रेस आज विश्व आदिवासी दिवस पर भारत छोड़ो आंदोलन की वर्षगांठ भी मनाने वाली है, जिसकी जिम्मेदारी पार्टी ने कई बड़े नेताओं पर सौंपी है। वहीं बीजेपी भी आज के दिन कांग्रेस पर तंज कसने से पीछे नहीं हट रही है। दरअसल, जहां पूर्व सीएम कमलनाथ ने आदिवासियों के महानायक को नमन किया वहीं तंज कसते हुए बीजेपी ने कहा कि जानते है कांग्रेस का असली चेहरा।


About Author

Ayushi Jain

मुझे यह कहने की ज़रूरत नहीं है कि अपने आसपास की चीज़ों, घटनाओं और लोगों के बारे में ताज़ा जानकारी रखना मनुष्य का सहज स्वभाव है। उसमें जिज्ञासा का भाव बहुत प्रबल होता है। यही जिज्ञासा समाचार और व्यापक अर्थ में पत्रकारिता का मूल तत्त्व है। मुझे गर्व है मैं एक पत्रकार हूं।मैं पत्रकारिता में 4 वर्षों से सक्रिय हूं। मुझे डिजिटल मीडिया से लेकर प्रिंट मीडिया तक का अनुभव है। मैं कॉपी राइटिंग, वेब कंटेंट राइटिंग, कंटेंट क्यूरेशन, और कॉपी टाइपिंग में कुशल हूं। मैं वास्तविक समय की खबरों को कवर करने और उन्हें प्रस्तुत करने में उत्कृष्ट। मैं दैनिक अपडेट, मनोरंजन और जीवनशैली से संबंधित विभिन्न विषयों पर लिखना जानती हूं। मैने माखनलाल चतुर्वेदी यूनिवर्सिटी से बीएससी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में ग्रेजुएशन किया है। वहीं पोस्ट ग्रेजुएशन एमए विज्ञापन और जनसंपर्क में किया है।

Other Latest News