इंदौर में 100 फीसदी वैक्सीनेशन, डेढ़ सौ लोगों को टीका लगाकर वार्ड 33 बना प्रदेश में नंबर 1

इंदौर, आकाश धोलपुरे। मध्यप्रदेश के इंदौर जिले में बीजेपी के गढ़ माने जाने वाले विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 2 के वार्ड क्रमांक 33 में सौ प्रतिशत वैक्सीनेशन पूरा हो चुका है। दरअसल महा अभियान के अंतर्गत विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 2 के वार्ड क्रमांक 33 में वैक्सीनेशन 100% पूरा हो जाने से ये वार्ड न सिर्फ इंदौर बल्कि पूरे मध्यप्रदेश में पहला ऐसा वार्ड बन गया है जिसने वैक्सीनेशन में बाजी मार ली है। वहीं गुरुवार को वार्ड क्रमांक 33 के सुखलिया चौराहे पर स्थित पंडित श्यामा प्रसाद मुखर्जी कम्युनिटी हॉल में वैक्सीनेशन के पहले दौर के अंतिम चरण में डेढ़ सौ लोगों को वैक्सीन का पहला डोज लगाया गया। इस आयोजन में 100% वैक्सीनेशन का काम पूरा होने के अवसर पर कार्यक्रम में बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने स्थानीय पूर्व पार्षद राजेंद्र राठौड़ और विधायक रमेश मेंदोला को शुभकामनाएं दी।

कैलाश विजयवर्गीय ने कांग्रेस पर साधा निशाना

Continue Reading

About Author
Lalita Ahirwar

Lalita Ahirwar