3 दिनों में हुई 3 लोगों की हत्याएं, जानिए किन मामलों में

Amit Sengar
Published on -
Two employees engaged in assembly duty died

इंदौर, स्पेशल डेस्क रिपोर्ट। इंदौर (indore) में एक बार फिर मारपीट का मामला हत्या में तब्दील हो गया। दरअसल, मृतक का विवाद 2 दिन पहले हुआ था इसके बाद उसका घायल अवस्था मे इलाज चल रहा था, वही रविवार को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। बता दे कि इंदौर में हत्याओं का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है, पिछले 3 दिनों में 3 लोगों की हत्या हो चुकी हैं।

3 दिनों में हुई 3 लोगों की हत्याएं, जानिए किन मामलों में

यह भी पढ़े…Relationship tips : चाहिए पार्टनर का अटेंशन, इन बातों को करें फॉलो

वही रविवार को इंदौर के द्वारकापुरी थाना क्षेत्र में 2 दिन पहले हुए विवाद में एक युवक की मृत्यु हो गई है। युवक का नाम राजेश चौहान बताया जा रहा है। राजेश चौहान मृत्यु भोज के कार्यक्रम में गया था जहां उसका विवाद बबलू तंवर से हुआ था। पुरानी रंजिश के चलते बबलू तंवर ने मृतक के साथ मारपीट की। जिसके बाद राजेश चौहान को घायल अवस्था में एम.वाय. में भर्ती कराया गया था। जहां आज उसकी मौत हो गई है। परिजन करन चौहान की माने तो पूर्व में भी मृतक का विवाद बबलू तंवर से हुआ था फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़े…रेत खनन माफिया एवं ठेकेदारों पर हो मुकद्दमा दर्ज, नहीं बचना चाहिए प्रकृति के दुश्मन : डॉ रमेश दुबे

यह है तीन मामले में

29 जुलाई 2022 : इंदौर में तीन अज्ञात लुटेरों ने फूड डिलीवरी कंपनी जोमैटो के कर्मचारी की चाकू से वार कर हत्या कर दी, बदमाशों ने सुनसान इलाके में डिलीवरी कर्मचारी को रोक कर चाकू से करीब पांच घातक वार किए, जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया और इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। मृतक युवक सुनील (24) पुत्र अमृतलाल वर्मा है।

30 जुलाई 2022 : इंदौर (indore) के चंदन नगर थाना क्षेत्र के ग्रीन पार्क इलाके 52 बंगले में शुक्रवार रात से जारी विवाद में देर रात 3 बजे हत्या हो गई। बताया जा रहा है कि आरोपी ने 50 केबल ऑपरेटर पर चाकू से हमला किया जिससे केबल ऑपरेटर की मौत हो गई। मृतक का नाम फारुख शेख बताया जा रहा है।

31 जुलाई 2022 : इंदौर के द्वारकापुरी थाना क्षेत्र में 2 दिन पहले हुए विवाद में एक युवक की मृत्यु हो गई है। युवक का नाम राजेश चौहान बताया जा रहा है।


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है।वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”

Other Latest News