इंदौर, आकाश धोलपुरे। हाल ही में इंदौर (Indore) में भाजपा (BJP) के पूर्व नगर अध्यक्ष और पूर्व विधायक गोपीकृष्ण नेमा (Gopikrishna Nema) के घर पर हुए हमले के बाद पुलिस जहां पूरे मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है वही दूसरी और जिला प्रशासन (Administration), नगर निगम (Municipal Corporation) और पुलिस (Indore Police) ने हमले के षड्यंत्र के आरोपी मनोहर वर्मा के आलीशान मकानों को जमींदोज करना शुरू कर दिया है।
दरअसल, इंदौर के जूनि इंदौर क्षेत्र के हाथीपाला इलाके मे मनोहर वर्मा के दो आलीशान मकान थे जिन्हें निगम की रिमूवल दस्ती के द्वारा गिराया जा रहा है। इस अतिक्रमण की कार्रवाई के संबंध में जानकारी देते हुए अपर आयुक्त देवेंद्र सिंह ने बताया कि मनोहर वर्मा पर कई आपराधिक मामले दर्ज होने के कारण जिला प्रशासन के सहयोग से इंदौर नगर निगम अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई कर रहा है।
फिलहाल, इंदौर में प्रशासन ने कंप्यूटर बाबा के अवैध निर्माण और शातिर बदमाश साजिद चंदनवाला ने अवैध कब्जों को नेस्तोनाबूद कर दिया वही अब प्रशासन के निशाने पर अब मनोहर वर्मा है जिसके दो अवैध निर्माण पर प्रशासन ने आज सुबह से ही कार्रवाई शुरु कर दी। इधर, जानकारी ये भी सामने आ रही है कि आज ही लालाराम नगर स्थित प्यारे मियां के अवैध निर्माण (Illegal construction) पर कार्रवाई की जाएगी।