MP की सत्ता को फतह करने 66 सीटों पर शाह बनाएंगे रणनीति, करेंगे गुप्त बैठक

Amit-Shah-Will-make-plan-to-win-seat-of-malwa

इंदौर। स्पेशल डेस्क रिपोर्ट। 

28 नवंबर को मध्यप्रदेश में मतदान होना है इसके पहले कांग्रेस के साथ बीजेपी के भी सभी बड़े नेताओं की साँसे फूलने लगी है क्योंकि मध्यप्रदेश की लड़ाई ना सिर्फ विधानसभा की लड़ाई है बल्कि लोकसभा चुनाव के लिहाज से महत्त्वपूर्ण है। ऐसे में दोनों ही प्रमुख दल किसी भी हालत में सत्ता की चाबी हाथ मे रखना चाहते है और इसी चाबी को संभालने के लिए मालवा – निमाड़ की 66 सीटों के वर्तमान गणित का जायजा बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष आज रात में लेंगे। सोमवार को चुनाव प्रचार थम जाएगा और इसके पहले बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्षअमित शाह प्रचार थमने के 2 घण्टे पहले तक सघन चुनावी रोड़ शो मालवा – निमाड़ में करेंगे। 66 सीटों के वर्तमान गणित को समझने के लिए अमित शाह इंदौर की निजी होटल में संगठन के प्रमुख पदाधिकारियों के साथ चर्चा करेंगे और हो सकता है कि देर रात तक चलने वाली गुप्त मंत्रणा में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह और प्रदेश संगठन मंत्री सुहास भगत भी शामिल हो क्योंकि इस बार मालवा – निमाड़ की 66 में से कई सीटों पर बीजेपी की मुश्किलें बढ़ने की संभावना है लिहाजा हर एक सीट पर बारीकी से चर्चा की जाएगी जिनमे इंदौर की 9 सीटो पर भी खासा जोर दिए जाने की संभवाना है। गुप्त मंत्रणा मे वर्तमान रूझानों पर चर्चा के अलावा कमजोर सीटों पर रणनीति भी तैयार की जाएगी ये पहला मौका है जब शाह मालवा – निमाड़ के लिए इतना समय निकाल रहे है। सोमवार को वे रोड़ के शो के अलावा, जनसम्पर्क और सभाओं में भी शामिल होंगे और बीजेपी को मजबूती देने की कोशिश करेंगे। बहरहाल, इस बार किसकी बनेगी सरकार ये तो वक्त बताएगा लेकिन ये तो साफ है कि बीजेपी की मुश्किलें इंदौर सहित पूरे मालवा – निमाड़ में बढ़ सकती है और इसी आशंका के चलते पार्टी कोई भी मौका नही छोड़ना चाहती है क्योंकि सवाल 230 में से 66 सीटों का जो है ?


About Author
Avatar

Mp Breaking News