भाजपा के आंदोलन से पहले कांग्रेस ने मोदी सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा

Avatar
Published on -

इंदौर| मध्य प्रदेश में प्राकृतिक आपदाओं के कारण हुये नुकसान की भरपाई के लिये केन्द्र सरकार से मांगी गई सहायता राशि नहीं मिलने पर कांग्रेस ने मोदी सरकार पर भेदभाव के आरोप लगाए हैं|  कांग्रेस प्रवक्ता शोभा ओझा ने रविवार को इंदौर में केंद्र में बैठी मोदी सरकार की नीति और नियत पर सवाल उठाते हुए कई सवाल खड़े किए। ओझा ने इंदौर में मीडिया से मुखातिब होकर कहा कि प्रदेश में अतिवृष्टि के चलते किसानों की फसले बरबाद हो गई है और जब प्रदेश सरकार द्वारा राहत राशि के लिए प्रतिवेदन पेश किया गया तो मोदी सरकार के कानों में जूं तक नही रेंग रही है जिसके चलते प्रदेश के किसानों की मुश्किलें बढ़ गई है। 

उन्होंने कहा कि बीजेपी के प्रदेश स्तर और राष्ट्रीय स्तर के नेता महज कमलनाथ सरकार पर सवाल उठाने के लिये उल्टे बयानबाजी कर रहे है लेकिन बीजेपी का कोई भी जनप्रतिनिधि जनता और किसानों की भलाई के बारे में नही सोच रहा है जबकि प्रदेश में बीजेपी के 5 केंद्रीय मंत्री, 28 सांसद और108 विधायक है ऐसे में क्या इनकी जनता के प्रति जबावदेही नही है। शोभा ओझा ने कहा कि मध्यप्रदेश में हुई अतिवृष्टि से फसलों के नुकसान के बावजूद केंद्र सरकार द्वारा मध्यप्रदेश के साथ भेदभाव पूर्ण रवैया अपनाते हुए कोई सहायता नहीं दी है और इस गंभीर मामले में भाजपा सांसदों ने शर्मनाक चुप्पी साध रखी है। इसी के चलते उन्होंने केंद्र सरकार की विद्वेषपूर्ण नीति के विरुद्ध भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार के भेदभाव-पूर्ण रवैये और विद्वेष-पूर्ण नीति की पोल खोली। 


About Author
Avatar

Mp Breaking News